Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. KEAM allotment list 2019: आज होगी जारी सेकेंड अलॉटमेंट लिस्ट, यहां से करें चेक

KEAM allotment list 2019: आज होगी जारी सेकेंड अलॉटमेंट लिस्ट, यहां से करें चेक

KEAM allotment list 2019: प्रवेश परीक्षा आयुक्त, केरल (सीईई केरल) 8 जुलाई, 2019 यानी आज केरल इंजिनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल (KEAM) 2019 दूसरे अलॉटमेंट की लिस्ट जारी करेंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 08, 2019 12:25 IST
keam llotment list 2019
keam llotment list 2019

KEAM allotment list 2019: प्रवेश परीक्षा आयुक्त, केरल (सीईई केरल) 8 जुलाई, 2019 यानी आज केरल इंजिनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल (KEAM) 2019 दूसरे अलॉटमेंट की लिस्ट जारी करेंगे। लिस्ट प्रवेश परीक्षा आयुक्त, केरल की ऑफिशल वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर उपलब्ध होगी। परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपनी मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। KEAM 2019 का आयोजन केरल के 14 जिला केंद्रों, मुंबई, नई दिल्ली और दुबई में 2 और 3 मई, 2019 को हुआ था। 

KEAM 2019 second allotment list: ऐसे चेक करें अपना लिस्ट

  1.  प्रवेश परीक्षा आयुक्त, केरल की ऑफिशल वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर जाएं

  2.  होमपेज पर दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें 

  3.  एक नया टैब खुलेगा 

  4.  जरूरी डीटेल्स डालकर सबमिट करें 

  5.  स्क्रीन पर अलॉटमेंट लिस्ट डिस्पले हो जाएगी। लिस्ट में अपना नाम चेक करें 

जिन छात्रों ने केईएएम एंट्रेंस टेस्ट दिया था, उन्होंने दो पेपर दिए थे। पहला पेपर फिजिक्स का और दूसरा पेपर गणित का था। हर पेपर में कुल 120 सवाल थे और हर सवाल के लिए 4 अंक निर्धआरित थे। हर गलत आंसर के लिए 1 अंक काटा जाना था। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement