Karnataka PUC Results 2018: कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) ने आज प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन II या 12वीं के नतीजे जारी कर दिए है। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप pue.kar.nic.in, results.nic.in और examresults.net पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इस बार कर्नाटक सेकेंड इयर पीयूसी परीक्षा में 59.56 फीसदी स्टूडेंट्स पास हो गए हैं। बता दें कि 4,725 कॉलेजों के कुल 6,90,150 विद्यार्थियों ने कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी सेकंड इयर सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। आपको बता दें कि बोर्ड ने यह परीक्षा 1 मार्च 2018 से लेकर 17 मार्च 2018 तक आयोजित की थी और कुल मिलाकर 53 केंद्रों पर कॉपियां जांची गई थीं।
स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-
- सबसे पहले कर्नाटक के प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर जाए
- यहां Examination/Result (Karnataka 2nd II PUC Result 2018) के लिंक पर क्लिक करें
- अब इसके अगले पेज पर रोल नंबर, जन्मतिथि डाले और सबमिट करें
- आपके सामने रिजल्ट खुलेगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।