Karnataka SSLC RESULTS 2018 : कर्नाटक बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट 7 मई 2018 को यानि आज सुबह 11 बजे तक आ सकता है। यह जानकारी विश्वस्त सूत्रों ने दी है। इस बार कर्नाटक बोर्ट की 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 8,54,424 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 10,867 परीक्षार्थियों को कम उपस्थिति के कारण परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं दी गई थी। ये परीक्षा 23 मार्च 2018 से 6 अप्रैल 2018 तक आयोजित की गई थी। इस बार परीक्षा लेने के लिए पूरे राज्य में कुल मिलाकर 2,817 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
आपको बता दें कि इस बार बोर्ड ने नकल रोकने के लिए काफी कड़ाई की थी। सभी परीक्षा केंद्रों पर नकल की रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। पिछले साल की बात करें तो 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च 2017 से लेकर 12 अप्रैल 2017 तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा में कुल 8,77,174 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। पिछले साल 13 मई को रिजल्ट आया था जिसमें लगभग 92 प्रतिशत परीक्षार्ती उत्तीर्ण घोषित किए गए थे। इस बार परीक्षा के जल्दी खत्म होने की वजह से परिणाम भी जल्दी आने की उम्मीद जताई जा रही थी।
यूं चेक करें अपना रिजल्ट:
Karnataka SSLC results चेक करने के लिए परीक्षार्थी www.karresults.nic.in और kseeb.kar.nic.in वेबसाइट का रुख कर सकते हैं। इसके अलावा वे www.examresults.net पर भी अपना रिजल्ट जांच सकते हैं। www.examresults.net पर रिजल्ट चेक करने के लिए निर्देश निम्नलिखित हैं:
- www.examresults.net की वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद राज्य का नाम टाइप करें। कर्नाटक के लिए आप डायरेक्ट https://www.examresults.net/karnataka/ पर लॉग इन कर सकते हैं।
- इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें जहां Karnataka SSLC Results लिखा हो।
- दिए गए निर्देशों के अनुसार मांगे गए विवरण भरें और अपना रिजल्ट चेक करें।