बेंगलुरु: कर्नाटक सेंकंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड की प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन II या 12वीं के रिजल्ट की घोषणा जल्द ही कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल तक आ सकता है। 4,725 कॉलेजों के कुल 6,90,150 विद्यार्थियों ने कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी सेकंड इयर सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। आपको बता दें कि बोर्ड ने यह परीक्षा 1 मार्च 2018 से लेकर 17 मार्च 2018 तक आयोजित की थी और कुल मिलाकर 53 केंद्रों पर कॉपियां जांची गई थीं।
2017 से तुलना करें तो जहां इस साल 53 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए, वहीं पिछले साल 42 केंद्र बनाए गए थे। 2017 में जहां कॉपियां जांचने के लिए लगभग 19,000 लोगों को लगाया गया था, वहीं 2018 में यह संख्या बढ़कर 23,890 हो गई है। इस तरह से पिछले साल के मुकाबले इस बार कहीं ज्यादा केंद्रों पर ज्यादा संख्या में कॉपियां जांची गई हैं। इस साल इंग्लिश और फिजिक्स के पेपर में मिसप्रिंटिंग थी, जिसकी वजह से परीक्षार्थियों ने ग्रेस मार्क की मांग की है। यह मामला अभी एक्सटर्नल कमिटी के पास विचाराधीन है।
यूं चेक करें अपना रिजल्ट:
Karnataka PUC Pre University Certification Examination II results 2018 चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर जाएं। इसके अलावा आप https://www.examresults.net/karnataka/ पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इनमें से किसी भी लिंक पर जाकर आपको अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी डीटेल्स भरनी होंगी। सारी डीटेल्स भरने के बाद आपके सामने अपना रिजल्ट आ जाएगा।