Karnataka Bank PO Results 2020 Declared: उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है दरअसल कर्नाटक बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) स्केल 1 के नतीजे जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (Bank PO) स्केल 1 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट karnatakabank.com पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। वेबसाइट से ही उम्मीदवार अपना रिजल्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए हम नीचें लिंक दे रहे हैं जिससे वे DIRECT रिजल्ट देख सकते हैं।
बता दें कि कर्नाटक बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) स्केल 1 परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी 2020 को किया गया था। बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर स्केल 1 की परीक्षा का आयोजन नई दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु, मंगलुरु, धारवाड़ हुबली में किया गया था। गौरतलब है कि जो उम्मीदवार बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (Bank PO) स्केल 1 की परीक्षा में पास हुए हैं, वे अब इंटरव्यू में शामिल होंगे। वहीं चयनित उम्मीदवारों को बैंक के कर्मचारी प्रशिक्षण कॉलेज मंगलुरु में एक इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम से गुजरना होगा।
Karnataka Bank PO Results 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- उम्मीदवार कर्नाटक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट karnatakabank.com पर जाएं।
- होमपेज पर बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) स्केल 1 परीक्षा रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और मांगी गई जानकारी सबमिट करें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- उम्मीदवार यहीं से अपने रिजल्ट का प्रिंट ले सकते हैं।