Karnataka 2nd PUC Result 2020: प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन डिपार्टमेंट ने सेकेंड पीयूसी या कक्षा 12 वीं की घोषणा कर दी है। छात्र अपना रिजल्ट karresults.nic.in और Suvidya potal result.bspucpa.com पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट दोपहर 12 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट www.karresults.nic.in पर अपलोड किया जाएगा. इस साल कर्नाटक 2nd PUC परीक्षा के लिए 6.5 लाख से अधिक छात्र पंजीकृत हैं।
शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा कि पीयूसी परीक्षा चार मार्च से 21 मार्च तक आयोजित की गई जबकि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण 23 मार्च को होने वाली आखिरी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी और यह परीक्षा 18 जून को कराई गई।
Karnataka 2nd PUC Result 2020: ऐसे करें चेक
- karresults.nic.in वेबसाइट ओपन करें।
- Karnataka 2nd PUC result का लिंक होमपेज पर मिलेगा।
- एक नया पेज खुलेगा, जहां डिटेल्स सब्मिट करनी होगी
- डिटेल्स सब्मिट करते ही स्क्रीन पर नतीजे दिख जाएंगे।
- रिजल्ट डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी भी सुरक्षित करें।