नई दिल्ली: झारखंड एजुकेशन बोर्ड ने आज कक्षा 12वीं की कला विभाग के नतीजें जारी कर दिए है। इस साल झारखंड बोर्ड से 3.17 लाख छात्रों ने 12वीं क्लास से आर्ट्स की परीक्षा दी थी। ये परीक्षाएं 8 मार्च शुरू होकर 27 मार्च तक चली थी। बोर्ड ने एक साथ पूरे 12वीं क्लास के नतीजे जारी नही किए थे। पहले ही विज्ञान और कॉमर्स विभाग के नतीजे घोषित कर चुका है। 12वीं क्लास में इस साल करीब विज्ञान वर्ग से 92,405 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें 44,677 छात्र ही पास हो पाए। यानी विज्ञान वर्ग में सिर्फ 48.34 प्रतिशत छात्रों सफलता मिली अगर कॉमर्स की बात करें तो। वाणिज्य वर्ग से 40,925 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें उत्तीर्ण छात्रों फीसद 67.49 रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर तक नतीजें आने की उम्मीद जताई जा रही है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर परीक्षा परिणामों की घोषणा की जाएगी।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
12वीं का रिजल्ट देखना बेहद आसान है। इसके लिए आपको बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
जागरण की वेबसाइट jharkhand12.jagranjosh.com विजिट करें।
-रोल नंबर, नाम जैसी पूछी गई जानकारियां भरें।
सबमिट बटन पर क्लिक करें, रिजल्ट सामने होगा।
-रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं