JEE Advanced Result 2018: जॉइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (JEE) अडवॉन्स्ड का रिजल्ट रविवार को सुबह 10 बजे घोषित हो गया। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं। IIT रुड़की जोन से प्रणव गोयल ने ऑल इंडिया रैंक में नंबर 1 की पोजिशन हासिल की है। जिन छात्रों ने अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर किए हैं, उन्हें SMS के जरिए रिजल्ट भेजा गया है। बता दें कि 20 मई को देश के 23 IIT के 11,279 सीटों पर एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन कराया गया था। IIT कानपुर ने इस साल की JEE अडवॉन्स्ड परीक्षा कराई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, IIT रुड़की जोन के प्रणव गोयल ने JEE Advanced परीक्षा में टॉप किया है। उन्हें 360 में से कुल 337 अंक मिले हैं। वहीं, छात्राओं में मीनल पारख ने टॉप किया है। उन्होंने 360 में से 318 अंक हासिल किए हैं। इस साल कुल 11,279 सीटें हैं, जिसके लिए 18, 138 ने JEE अडवॉन्स्ड के लिए क्वालिफाई किया है। यह कुल उपलब्ध सीटों की संख्या का 1.6 गुना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली बार इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन करवाया गया था। अडवॉन्स्ड के रिजल्ट की रैंकिंग के आधार पर ही देश के 23 IIT संस्थानों में नामांकन होगा।
यूं चेक करें JEE Advanced 2018 results:
- सबसे पहले JEE advanced 2018 की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद JEE advanced 2018 result की लिंक पर क्लिक करें।
- निर्धारित स्थानों में मांगी गई जानकारी भरें।
- इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
- बस, आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- भविष्य के इस्तेमाल के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें।