Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. JAC 12th Arts Results 2019 Live Updates: घोषित हुए झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स के रिजल्ट, यहां देखें

JAC 12th Arts Results 2019 Live Updates: घोषित हुए झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स के रिजल्ट, यहां देखें

झारखंड ऐकेडमिक काउंसिल ने इंटरमीडिएट ऑफ Arts का रिजल्ट घोषित कर दिया है जबकि सांइस और कॉमर्स के रिजल्ट पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 21, 2019 14:43 IST
JAC 12th Arts Results 2019 Live Updates | PTI Representational- India TV Hindi
JAC 12th Arts Results 2019 Live Updates | PTI Representational

JAC 12th Arts Results 2019 Live Updates : झारखंड ऐकेडमिक काउंसिल ने इंटरमीडिएट ऑफ Arts का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 79.97 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। JAC 12th Arts Results 2019 के नतीजे वक्त पर देने के लिए काउंसिल ने पूरी तैयारी की थी। आपको बता दें कि झारखंड में इंटर सांइस और कॉमर्स के रिजल्ट पहले ही जारी किए जा चुके हैं। JAC 12th Arts Results 2019 के परिणामों का इंतजार करने वाले छात्र www.jacresults.com  और jac.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि इन नतीजों का छात्रों एवं छात्राओं को बेसब्री से इंतजार था।

आपको बता दें कि पिछली बार रांची के गैरव अंकित कुमार ने कुल 500 में से 431 अंक हासिल करते हुए झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2018 (JAC 12th Arts Result 2018) में टॉप किया था। वहीं, पिछली बार कुल मिलाकर 72.62% स्टूडेंट्स पास हुए थे। झारखंड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में 2018 में लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया था। 2018 में जहां लड़िकयों के उत्तीरण होने का प्रतिशत 74.12 था तो वहीं 70.57 फीसदी लड़के पास हुए थे।

इससे पहले पिछले मंगलवार को झारखंड बोर्ड साइंस व कॉमर्स रिजल्ट की घोषणा कर चुका है। साइंस में 57% और कॉमर्स में 70.4% बच्चे पास हुए हैं। साइंस में 57% और कॉमर्स में 70.4% बच्चे पास हुए हैं। JAC 12th Arts की परीक्षा 20 फरवरी से 9 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी। इसके साथ ही इंटर साइंस और कॉमर्स की परीक्षा भी हुई थी।

ऐसे देखें JAC 12th Arts Result 2019:

  • झारखंड ऐकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर जाएं।
  • JAC 12वीं Arts परिणाम के URL को क्‍लिक करें।
  • इस URL को क्लिक करने के बाद खुलने वाले नए व‍िंडो में जाएं।
  • यहां अपना रॉल नंबर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका JAC 12th Arts Result 2019 परीक्षा का परिणाम आपके सामने होगा
  • अपना र‍िजल्‍ट डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement