Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. ICSI CS result 2018: आईसीएसआई सीएस 2018 परीक्षा परिणाम घोषित, तनु गर्ग ने किया टॉप, यूं करें चेक

ICSI CS result 2018: आईसीएसआई सीएस 2018 परीक्षा परिणाम घोषित, तनु गर्ग ने किया टॉप, यूं करें चेक

प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए ICSI CS June Exam Result 2018 को शनिवार सुबह 11 बजे घोषित कर दिया गया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 25, 2018 20:14 IST
ICSI CS result 2018 Professional programme results- India TV Hindi
ICSI CS result 2018 Professional programme results

ICSI CS result 2018: प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए ICSI CS June Exam Result 2018 को शनिवार सुबह 11 बजे घोषित कर दिया गया। वहीं, एग्जेक्यूटिव प्रोग्राम का रिजल्ट Institute of Company Secretaries of India के द्वारा आज दोपहर बाद 2 बजे घोषित किया जाएगा। जिन लोगों ने ICSI की इस परीक्षा में भाग लिया था, वे इसकी ऑफिशल वेबसाइट icsi.edu पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा का आयोजन इस साल जून में किया गया था।

ICSI ने इस परीक्षा के टॉपर्स की भी घोषणा की है। इसके साथ ही ICSI ने एक उम्मीदवारों की एक ऑल इंडिया प्रॉविजनल मेरिट लिस्ट भी निकाली है जिसमें विषयवार प्राप्तांक दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस परीक्षा में तनु गर्ग ने टॉप किया है, जबकि संजय भाई शाह और निशांत केतन चोथानी क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। दिसंबर 2017 एग्जाम में एग्जिक्युटिव प्रोग्राम में 7.61 फीसदी (मॉड्युल I) और 10.25 फीसदी (मॉड्युल II) परीक्षार्थी पास हुए थे। वहीं, प्रोफेशनल प्रोग्राम का पास परसेंटेज 8.05 फीसदी (मॉड्युल I), 19.39 फीसदी (मॉड्युल II) और 14.96 फीसदी (मॉड्युल III)था।

ICSI CS June Exam Result 2018 toppers list

ICSI CS June Exam Result 2018 toppers list

यदि किसी उम्मीदवार को आईसीएसई परिणाम की घोषणा के 30 दिनों के भीतर प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए स्टेटमेंट की फिजिकल कॉपी प्राप्त नहीं होती है, तो वे जरूरी डीटेल्स के साथ exam@icsi.edu पर संस्थान से संपर्क कर सकते हैं।

यूं चेक करें ICSI CS June Exam Result 2018:

  • ICSI की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर Result and Download E-Mark Sheet लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया लिंक खुलेगा। अपना रोल नंबर डालें।
  • आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। 
  • यदि आवश्यकता हो तो उसे डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए प्रिंट आउट ले लें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement