IBPS SO Prelim Result: उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार एसओ प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डिटेल्स सबमिट करनी होगी। आईबीपीएस ने प्री परीक्षा का आयोजन 28-29 दिसंबर 2019 को किया था। प्री परीक्षा में 125 अंकों के 150 सवाल पूछे गए थे। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।
IBPS SO Prelim Result 2019 ऐसे करें चेक
- आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध IBPS SO प्रीलिम्स रिजल्ट 2019 लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा.
- लॉगिन पर क्लिक करें और आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
- भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें।
आईबीपीएस मेन एग्जाम पैटर्न (IBPS Main Exam Pattern)
राजभाषा अधिकारी के लिए ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिपटिव टाइप के सवाल होंगे। पेपर में 45 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल और 2 डिस्क्रिपटिव टाइप सवाल होंगे. परीक्षा को पूरा करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा. अन्य पोस्ट के लिए जो पेपर होगा उसमें 60 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे. पेपर को पूरा करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा और परीक्षा का माध्यम अंग्रेसी और हिंदी होगा।
इस परीक्षा का आयोजन 25 दिसंबर 2020 को किया जाएगा। परीक्षा से करीब एक हफ्ता पहले ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट फरवरी 2020 में जारी किया जाएगा और मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन मार्च 2020 में किया जाएगा और अप्रैल 2020 तक अलॉटमेंट लैटर बांट दिए जाएंगे।