![HSSC Clerk Result 2019 declared check results hssc.gov.in](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
HSSC Clerk Result 2019 declared: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एचएसएससी क्लर्क परीक्षा 2019 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के परिणाम और मेरिट सूची घोषित कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा क्वालीफाई कर ली है ,उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर रिजल्ट्स चेक कर सकते हैं।
4858 रिक्तियों के खिलाफ भर्ती के लिए 21 से 23 सितंबर तक एचएसएससी क्लर्क परीक्षा आयोजित की गई थी। 21 सितंबर, 2019 को शाम के सत्र में शाम 4:30 से 6: 00 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई थी। 22 सितंबर को, परीक्षा सुबह और शाम दोनों सत्रों में आयोजित की गई थी। सुबह के सत्र की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम के सत्र की परीक्षा दोपहर 3 से 4:30 बजे तक आयोजित की गई। 23 सितंबर को, परीक्षा 10:30 से दोपहर (सुबह) और शाम 4:30 से 6 बजे (शाम के सत्र) में आयोजित की गई थी।
HSSC क्लर्क परीक्षा रिजल्ट्स ऐसे करें चेक
- सबसे पहले उम्मीदवार Hssc.gov.in पर जाएं
- सार्वजनिक सूचना पर क्लिक करें
- आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा
- HSSC क्लर्क रिजल्ट्स के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
- एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
- मेरिट सूची में अपना रोल नंबर खोजें।