शिमला: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) 12वीं के रिजल्ट को जल्द ही घोषित कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, इस बार 12वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल 2018 को आ सकता है। छात्र अपना रिजल्ट हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर चेक कर सकते हैं। हिमाचल बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा 6 मार्च 2018 से लेकर 29 मार्च 2018 के बीच ली थी। इस बार की परीक्षा में प्रदेश भर से एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था।
पिछले 2 सालों की बात करें तो 2017 में 12वीं का परीक्षा परिणाम 28 अप्रैल को आया था, जबकि 2016 के रिजल्ट की घोषणा 26 अप्रैल को हुई थी। 2018 में हिमाचल बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल को घोषित हो सकता है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org के अलावा www.examresults.net पर भी जाकर चेक कर सकते हैं। इनके अलावा भी कई अन्य वेबसाइट्स पर रिजल्ट देखा जा सकता है।
अपना रिजल्ट चेक करने के इच्छुक परीक्षार्थियो को सलाह दी जाती है कि परीक्षा परिणाम चेक करते वक्त अपना ऐडिमट कार्ड पास रखें। इसके बाद ऊपर दिए गए लिंक्स में से किसी भी एक लिंक को खोलकर उसमें जारी निर्देशों का पालन करते हुए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आगे के इस्तेमाल के लिए अपने रिजल्ट का एक प्रिंटआउट जरूर ले लें।