Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. JAC 12th Result 2020: झारखंड 12वीं के नतीजे जारी, मोबाइल पर SMS के जरिए ऐसे करें चेक

JAC 12th Result 2020: झारखंड 12वीं के नतीजे जारी, मोबाइल पर SMS के जरिए ऐसे करें चेक

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 12वीं के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 17, 2020 16:52 IST
how to how to get jac 12th result 2020 through mobile...- India TV Hindi
Image Source : FILE how to how to get jac 12th result 2020 through mobile smsget jac 12th result 2020 through mobile sms

JAC 12th  Results 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 12वीं के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल 2.34 लाख (2,34,363) से अधिक छात्र 12वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए थे। परीक्षा 11 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी। लेकिन र‍िजल्‍ट जारी होने के साथ ही आध‍िकार‍िक वेबसाइट slow हो गई है और छात्र अपना र‍िजल्‍ट चेक करने के ल‍िये इन तरीकों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

Jharkhand, JAC 12th Result 2020: SMS के जर‍िये ऐसे चेक करें अपना र‍िजल्‍ट

झारखंड बोर्ड के 12वीं परीक्षा का पर‍िणाम आप एसएमएस के जरिये भी प्राप्‍त कर सकते हैं। इसके ल‍िये छात्रों को रजिस्‍टर करना होगा. एग्‍जाम र‍िजल्‍ट आने से पहले ही ExamResults पर रज‍िस्‍टर कर आप अपने मोबाइल पर ही SMS सेवा के जर‍िये प्री-रज‍िस्‍टर कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट-

  1. JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in / jacresults.com पर लॉगऑन करें
  2. झारखंड 12 वीं परिणाम 2020 लिंक पर क्लिक करें
  3. अपना परीक्षा रोल नंबर और वेबसाइटों पर पूछे गए अन्य विवरण दर्ज करें
  4.  वेबसाइट पर अपना विवरण सत्यापित करें
  5.  झारखंड 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 2020 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
  6. अपने परिणाम डाउनलोड करें या आप भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी ले सकते हैं

इन वेबसाइट्स से प्राप्‍त करें र‍िजल्‍ट:

  1. jac.jharkhand.gov.in
  2. jacresults.nic.in
  3. jac.nic.in
  4. jharresults.nic.in
  5. jharkhand.indiaresults.com

examresults.net

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement