नई दिल्ली: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। शनिवार दोपहर तक हरियाणा बोर्ड ने इंटर के परीक्षा के नतीजे घोषित किए हैं। जो छात्र इस परीक्षा में बैठे हैं वो अपने नतीजे हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं।
इस साल हरियाणा बोर्ड की इंटर की परीक्षा में हिसार के नवीन और हिना ने टॉप किया है। नवीन और हिना दोनों ने ही साइंस वर्ग से परीक्षा दी थी। दोनों की परीक्षा में प्राप्त अंक भी बराबर रहे हैं। दोनों ही छात्र 491 अंक के साथ सबसे आगे हैं। वहीं इनके बाद दूसरे स्थान पर महेन्द्रगण की स्वीटी और जिंद की गुरमीत रही हैं।
स्वीटी भी साइंस वर्ग से हैं तो वहीं गुरमीत कला वर्ग की छात्रा हैं। दोनों ने 489 अंक प्राप्त किए हैं। इसके बाद जिंद शहर से कला वर्ग की छाभा निशु रही हैं। निशु ने 488 अंक प्राप्त किए हैं।
ऐसे कर सकते हैं नतीजे चैक
- नतीजे जानने के लिए हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट के ऑपशन पर क्लिक करें
- haryana.indiaresults.com का पेज खुलने पर HBSE Class 12 Result संबंधी लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपना नाम, रोल नंबर लिखकर सबमिट करें।
- इसके बाद एंटर करते ही सामने स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा। जो छात्र अपने परिणाम का प्रिंट आउट निकलवाना चाहते हैं वो प्रिंट भी निकाल सकते हैं।