Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. Gujarat Police Constable Final Result: गुजरात पुलिस कांस्टेबल के फाइनल नतीजे हुए जारी, यहां से चेक करें रिजल्ट्स

Gujarat Police Constable Final Result: गुजरात पुलिस कांस्टेबल के फाइनल नतीजे हुए जारी, यहां से चेक करें रिजल्ट्स

गुजरात पुलिस ने लोकरक्षक (कांस्टेबल) अनआर्म्ड, लोकरक्षक (कांस्टेबल) आर्म्ड , लोकरक्षक (कांस्टेबल) जेल सिपाही पुरुष और लोकरक्षक (कांस्टेबल) जेल सिपाही महिला के पद के लिए फाइनल नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 03, 2019 18:00 IST
gujarat police constable result 2019
gujarat police constable result 2019

Gujarat Police Constable Final Result 2019: गुजरात पुलिस ने लोकरक्षक (कांस्टेबल) अनआर्म्ड, लोकरक्षक (कांस्टेबल) आर्म्ड , लोकरक्षक (कांस्टेबल) जेल सिपाही पुरुष और लोकरक्षक (कांस्टेबल) जेल सिपाही महिला के पद के लिए फाइनल नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।।सभी शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार कर ली गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.police.gujarat.gov.in  पर जाकर नतीजे चेक कर सकते है।

कुल 8135 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें से 2620 लोकरक्षक कांस्टेबल अन आर्म्ड के पद के लिए, 4998 लोकरक्षक कांस्टेबल आर्म्ड के लिए, 499 लोकरक्षक कांस्टेबल जेल सिपाही पुरुष के लिए और 18 उम्मीदवार लोकरक्षक कांस्टेबल जेल सिपाही महिला पद के लिए हैं। गुजरात पुलिस कांस्टेबल मेरिट सूची दस्तावेज वैरिफिकेशन के बाद तैयार की गई है। शेष रिक्तियों का अंतिम परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा।

गुजरात पुलिस ने कांस्टेबल के 9713 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जिनमें से 225 पद अन-आर्म्ड कॉन्स्टेबल लोकरक्षक (पुरुष) के लिए 111, अन-आर्म्ड कॉन्सटेबल लोकरक्षक (महिला) के लिए 111, सशस्त्र कांस्टेबल लोकरक्षक (पुरुष) के लिए 3551, सशस्त्र कांस्टेबल लोकरक्षक के लिए 1748 पद थे। (महिला), 499 forJail सिपाही (पुरुष) और 55 के लिए Jail सिपाही (महिला) 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement