Goa Board Result 2019 : गोवा बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल हुए छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया है। गोवा एजुकेशन बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा का घोषित कर दिया है। बता दें कि इस साल 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 29 फरवरी से लेकर 26 मार्च 2019 के बीच आयोजित की गई थीं। जिसके बाद से इस परीक्षा में शामिल हुए करीब 17000 छात्र परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे थे।
(जेईई-मेन का परीक्षा परिणाम जारी, 24 छात्रों ने हासिल किए पूरे 100 अंक)
गोवा बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12वीं बोर्ड के नतीजे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट घोषित हुए हैं। छात्र गोवा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://gbshse.org/ पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
इस साल लोकसभा चुनाव की वजह से 12वीं गोवा बोर्ड के परिणाम जल्दी जारी किए जा रहे हैं। पिछले साल यह परिणाम 10 मई को जारी हुए थे। इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 17,893 विद्यार्थी शामिल हुए। वहीं पिछले साल 16,521 विद्यार्थयों ने परीक्षा दी थी. इनमें 14,666 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए थे और 2064 विद्यार्थी फेल हुए थे। बता दें कि परीक्षा के दौरान गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के कारण 12वीं की बैंकिंग, लॉजिक, कंप्यूटर साइंस एंड को-ऑपरेशन विषयों की परीक्षा की तिथियों में परिवर्तन किया गया था।
ऐसे चेक करें रिजल्ट:
Step 1- सबसे पहले गोवा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://gbshse.org/ पर जाएं
Step 2- यहां 'GBSHSE Goa Board Class 12th Results 2019' लिंक पर क्लिक करें
Step 3- मांगी गई जानकारियां दर्ज करें
Step 4- अपना रोल नंबर भरें और सब्मिट करें
Step 5- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा
Step 6- रिजल्ट डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकाल लें
SMS द्वारा ऐसे चेक करें रिजल्ट:
- RESULTGOA12<SPACE>ROLLNO
- इसे लिखकर 56263 पर भेज दें.