FCI Result 2019 Released: एफसीआई फेज I रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है दरअसल खबर है कि फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने जेई, स्टेनो और असिस्टेंट के 4103 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित कराए गए फेज-I एग्जाम 2019 के नतीजे घोषित कर दिए है। परीक्षा दे चुके उम्मीदवार फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.fci.gov.in पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। एफसीआई फेज-I एग्जाम 2019 31 मई और 3 जून 2019 को देश के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराए गए थे।
बता दें कि फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने अभी सिर्फ नार्थ जोन के फेज-I एग्जाम के नतीजे जारी किया है। उम्मीदवारों को सलाह है कि एफसीआई की आधिकारिक वेबसाइचट पर नजर बनाए रखें। दूसरे जोन का रिजल्ट जल्द ही फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। FCI Phase I Recruitment 2019 के तहत जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर टाइपिस्ट और असिस्टेंट के 4103 पदों पर भर्ती की जाएगी।
FCI Phase-1 Online Exam 2019 में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार फेज II आनलाइन एग्जाम में भाग ले सकेंगे। इसी साल फरवरी में फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया ने FCI Recruitment 2019 के तहत जेई, स्टेनो, टाइपिस्ट और असिस्टेंट के 4103 पदों पर आवेदन मांगे गए थे। इन सभी पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू हुई थी और 30 मार्च 2019 तक चली थी।
FCI Result 2019 ऐसे करें डाउनलोड
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.fci.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहे एफसीआई फेज 1 रिजल्ट फॉर नॉर्थ जोन 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा।
- नए पेज पर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
एफसीआई फेज-1 आनलाइन एग्जाम 2019 में हर सही जवाब पर एक नंबर मिलेगा, जबकि हर गलत जवाब पर सही जवाब के लिए मिले नंबर का 1 चौथाई भाग काट लिया जाएगा। अगर आपने कोई प्रश्न खाली छोड़ दिया है तो उसके लिए आपके नंबर नहीं काटे जाएंगे। बता दें कि फेज-1 आनलाइन एग्जाम में मिले नंबर को फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाएगा। उम्मीदवार को सलाह है कि एफसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।