नई दिल्ली: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees State Insurance Corporation) ने ईएसआईसी (एसएसओ) 2018 परीक्षा सामाजिक सुरक्षा अधिकारी (SSO)-2018 के पदों पर हुई परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। ईएसआईसी एसएसओ भर्ती परीक्षा (ESIC SSO Recruitment) में शामिल होने वाले कैंडिडेट ईएसआईसी (ESIC) की ऑफिशियल वेबसाइट www.esic.nic.in जाकर अपना ईएसआईसी एसएसओ फाइनल रिजल्ट 2018 (ESIC SSO Final Result 2018) चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में कुल 535 कैंडिडेट सफल हुए है। इन कैंडिडेट्स को जल्द ही सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, प्रबंधक ग्रेड -2, अधीक्षक पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
चरण -III परीक्षा सामाजिक सुरक्षा अधिकारी (एसएसओ)/प्रबंधक जीआर के पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर स्कील टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट 13 जनवरी, 2019 को हुआ था। कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने अपनी ऑफिशिल वेबसाइट पर इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, उन्हें सूचित किया जाता है कि वे आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परीक्षा परिणाम देख करते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक अधिकारिक अधिसूचना को डाउनलोड करके पढ़ें।