Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. DU cutoff 2019: सेंट स्टीफंस की पहली कटऑफ जारी, कॉमर्स की कटऑफ हाई

DU cutoff 2019: सेंट स्टीफंस की पहली कटऑफ जारी, कॉमर्स की कटऑफ हाई

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज ने इंग्लिश ऑनर्स और इकनॉमिक्स ऑनर्स की फाइट मुश्किल होगी। दोनों के लिए कटऑफ 98.75% गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 25, 2019 13:23 IST
st. stefens cut off 2019- India TV Hindi
st. stefens cut off 2019

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज ने इंग्लिश ऑनर्स और इकनॉमिक्स ऑनर्स की फाइट मुश्किल होगी। दोनों के लिए कटऑफ 98.75% गई है। क्रिश्चयन माइनॉरिटी कॉलेज ने अपनी पहली कटऑफ लिस्ट सोमवार जारी की। कॉलेज के 10 यूजी कोर्स की 400 सीटों के लिए 19862 ऐप्लिकेशन मिली थी। इसमें 59.2% लड़कियों और बाकी लड़के थे। ह्यूमैनिटीज के लिए 13089 और साइंस के प्रोग्राम के लिए 6773 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है। इंग्लिश के लिए 3505 और इको के लिए 3418, मैथ्स के लिए 2231 और 682 स्पोर्ट्स कोटे के लिए ऐप्लिकेशन मिली थी।

टॉप कोर्स, ऊंची कटऑफ

इको ऑनर्स के लिए इस साल कटऑफ .5% तक ऊपर गई है। इस बार 98.75% (कॉमर्स स्ट्रीम के लिए), 98.5% (हयूमैनिटीज) और 97.75% साइंस स्टूडेंट्स के लिए रखी गई है। वहीं, 2018 में इसकी कटऑफ कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए तो 98.75% ही थी, मगर ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के लिए 98% और साइंस के लिए 97.5% रखी गई थी। कॉलेज अलग-अलग स्ट्रीम-कॉमर्स, ह्यूमैनिटीज और साइंस के लिए अलग-अलग कटऑफ निकालता है। इस बार भी सभी कोर्सेज में कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए सबसे ज्यादा कटऑफ है। इंग्लिश ऑनर्स में इस बार .75% तक कटऑफ बढ़ी है। कॉमर्स स्टूडेंट्स को 98.75% पर, ह्यूमैनिटीज स्टूडेंट्स 98.25% और साइंस के लिए 98.75% पर सीट मिलेगी। पिछले साल स्टीफंस के इस पॉपुलर कोर्स में कटऑफ कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए 98.5% थी, ह्यूमैनिटीज के लिए 97.5% और साइंस के लिए 98% थी।

फिलॉसफी 2% तक ऊपर
बीए प्रोग्राम में कॉमर्स और साइंस स्टूडेंट्स के लिए 98%, वहीं ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के लिए 96.5% पहुंची है। ह्यूमैनिटीज के लिए यह 1% बढ़ी है, पिछले साल यह 95.5% थी। हिस्ट्री ऑनर्स के लिए 98.5% (साइंस और कॉमर्स) पहुंची है जो कि पिछले साल से .5% ऊपर है। ह्यूमैनिटीज स्टूडेंट्स के लिए 97.25% (.75% ऊपर) कटऑफ है। फिलॉसफी के लिए कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज 97% और साइंस के लिए 96.5% (1% ऊपर) तक गई है। ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के स्टूडेंट्स यह 2% तक बढ़ी है। संस्कृत ऑनर्स तीनों ही स्ट्रीम के लिए 65% तक पहुंची है।

साइंस
फिजिक्स नीचे, बाकी 1% तक ऊपर : मैथ्स ऑनर्स के लिए कटऑफ 97.5% (कॉमर्स), 96.75% (ह्यूमैनिटीज) और 97.75% (साइंस स्ट्रीम के लिए) है। यह ह्यूमैनिटीज और साइंस के लिए .25% ऊपर गई है। फिजिक्स ऑनर्स के लिए कटऑफ घटी है, इस बार यह 96.66% है, जबकि पिछले साल 97.33% थी। केमिस्ट्री ऑनर्स का 96.33% (.33% ऊपर) तक पहुंची है। बीएससी प्रोग्राम (पीसीएस) 95% (2018 में 94.66%) और बीएससी (मैथ्स, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस) 96.66% (1% ऊपर) कटऑफ है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement