DU: दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट ऑफ 2019 लिस्ट कुछ ही देर में जारी होने वाली है। लाखों स्टूडेंस ने दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।पहली कट ऑफ रिलीज होने के बाद छात्र अपने मार्क्स के अनुरुप और कॉलेज के नियमों को देखने के बाद एडमिशन ले पाएंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय के बीए पॉलिटिकल साइंस यानी राजनीतिक विज्ञान ऑनर्स की पहली कट 95 प्रतिशत जाने की उम्मीद है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के तमाम कॉलेज राजनीतिक विज्ञान का कोर्स करवाते ऑनर्सहैं।
बता दें दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली कट ऑफ 100 प्रतिशत तक रहती है। नॉर्थ कंपेस और साउथ कंपेस के टॉप कॉलेज में छात्रों को 100 प्रतिशत पर ही एडमिशन मिल पाता है।पिछली बार यानी बीए पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स कोर्स की कट ऑफ सभी कॉलेजों की अलग अलग रही थी। बात करें दयाल सिंह कॉलेज की तो जनरल कोटे की ये कट ऑफ 93 प्रतिशत रही थी।वहीं ओबीसी की 86.5, एससी 82 और एसटी 78 प्रतिशत रही थी। वहीं राम लाल आनंद की जनरल कॉट ऑफ 93 प्रतिशत रही थी। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार भी 95 प्रतिशत तक ही पहली कट ऑफ रहेगी।
डीयू एडमिशन प्रक्रिया फीस डॉक्यूमेंट
डीयू एडमिशन छात्रों को एडमिशन 12वीं कक्षा के मार्क्स के अनुसार मिलता है। छात्रों डीयू में दाखिला लेने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है और कट ऑफ आने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करनी होती है। हर बार पहली कट ऑफ ज्यादा रहती है और दूसरी, तीसरी, चौधी और पांचवी कट ऑफ तक इसके मार्क्स में गिरावट आती है। इतना ही नहीं कॉलेज की सीटें खाली होने पर बाद में भी कट ऑफ जारी की जाती है। इसके लिए छात्रों को बारवीं की मार्क शीट, जन्म प्रमाण पत्र, पता आईडी, स्कूल प्रोविजनल सर्किटेफिकेट, लर्निंग सर्टिफिकेट, 3 पासपोर्ट साइज फोटो, आप जिस भी कैटेगरी से आते हैं (SC/ST/OBC/EWS/CW/KM) उनका सर्टिफिकेट आदि डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी देनी होती है. इसके अलावा कुछ कॉलेज ओरिजनल डॉक्यूमेंट भी जमा करते हैं।
डीयू की फीस की बात की जाए तो हर कॉलेज और कोर्स के हिसाब से फीस अलग अलग होती है। छात्र कॉलेज के प्रोस्पेक्टस से भी ये जानकारी हासिल कर सकते हैं।हर कॉलेज के ऑफिशिल वेबसाइट पर इससे जुड़ी जानकारी उपलब्ध है.