DTE Maharashtra Result 2019: डिपार्टमेंट ऑफ टिक्निकल एजुकेशन (DTE), महाराष्ट्र ने पोस्ट एसएससी 2019 फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कोर्स के पोस्ट एसएससी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन किया था वे लोग डीटीई महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट www.poly19.dtemaharashtra.org पर जाकर फाइनल डिपलोमा मेरिट को देख सकते हैं. मेरिट लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी देनी होगी। आपको बता दें कि यह परीक्षा महाराष्ट्र में विभिन्न संस्थानों के डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की गई थी।
How to Check DTE Maharashtra SSC Diploma Final Merit List: महाराष्ट्र डीटीई एसएससी डिप्लोमा फाइनल मेरिट लिस्ट 2019 कैसे करें चेक
- सबसे पहले उम्मीदवारों को डिपार्टमेंट ऑफ टिक्निकल एजुकेशन, महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट poly19.dtemaharashtra.org पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर ही उम्मीदवारों को डीटीई एसएससी डिप्लोमा फाइनल मेरिट लिस्ट 2019 पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवारों को एप्लिकेशन आईडी और जन्मतिथि भरनी होगी और Continue बटन पर क्लिक करना
- होगा
- इसके बाद डीटीई एसएससी डिप्लोमा फाइनल मेरिट लिस्ट 2019 आपकी स्क्रीन पर होगी
जिन उम्मीदवारों का नाम को डीटीई एसएससी डिप्लोमा फाइनल मेरिट लिस्ट 2019 में शामिल किया गया है उन्हें 12 जुलाई से लेकर 14 जुलाई 2019 तक अपने एडमिशन को कन्फर्म कराना होगा। इसके बाद 16 जुलाई को वेबसाइट पर ही प्रोविजनल एलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों को इस लिस्ट में जगह मिलेगी उन लोगों को 17 जुलाई से 19 जुलाई के बीच एडमिशन लेना होगा।