Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. CSAB Special Round Allotment Results: सीएसएबी ने जारी की स्पेशल राउंड की आवंटन लिस्ट, यहां से करें चेक

CSAB Special Round Allotment Results: सीएसएबी ने जारी की स्पेशल राउंड की आवंटन लिस्ट, यहां से करें चेक

केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड, सीएसएबी द्वारा 2019 स्पेशल राउंड के लिए फर्स्ट सीट अलॉटमेंट लिस्ट कल यानि 29 जुलाई 2019 को जारी की गई थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 29, 2019 13:28 IST
csab special round allotment results 2019
csab special round allotment results 2019

CSAB Special Round Allotment Results: केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड, सीएसएबी द्वारा 2019 स्पेशल राउंड के लिए फर्स्ट सीट अलॉटमेंट लिस्ट कल यानि 29 जुलाई 2019 को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को जेईई मेन्स 2019 की प्रवेश परीक्षा में परिणाम के बाद उनके रैंक के आधार पर सीट आवंटित की गई है। केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (सीएसएबी) वर्तमान में आईआईटी, एनआईटी और जीएफआईटी के लिए सीएसएबी 2019 विशेष दौर की सीट आवंटन के लिए पंजीकरण का आयोजन कर रहा है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट यानी www.csab.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन मोड में जारी किए गए हैं. वैकल्पिक रूप से, उम्मीदवार आसानी से उम्मीदवारों के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया की मदद से भी अपना परिणाम देख सकते हैं. पंजीकरण फॉर्म भरने और काउंसलिंग भुगतान जमा करने के लिए उम्मीदवारों को 27 जुलाई 2019 तक का समय था। साथ ही, उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि सीएसएबी 2019 की काउंसलिंग प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

जरूरी तारीख

  1. सीएसएबी स्पेशल राउंड 2019 पंजीकरण- 25 से 27 जुलाई 2019 तक करवा सकते थे
  2. भागीदारी शुल्क और च्वाइस फिलिंग का भुगतान- 25 से 27 जुलाई 2019 तक करवा सकते थे
  3. विशेष दौर 1 सीट आवंटन परिणाम- 28 जुलाई 2019 को किया गया
  4. आवंटित सेटों को स्वीकार करना और आवेदन करना- 29 से 30 जुलाई 2019
  5. विशेष दौर 2 सीट आवंटन परिणाम- 1 अगस्त 2019
  6. संस्थान में रिपोर्टिंग- 2 से 5 अगस्त 2019

सीएसएबी 2019 काउंसलिंग में आईआईआईटी और एनआईटी और जीएफटीआई के लिए काउंसलिंग और सीट आवंटन के कुल 2 विशेष राउंड होंगे। सीएसएबी 2019 काउंसलिंग एनआईटी, आईआईआईटी और एसएफटीआई में सीटों के बाईं ओर काउंसलिंग के शुरुआती दौर के बाद आयोजित की जा रही है। केवल वही अभ्यर्थी सीएसएबी 2019 स्पेशलराउंड काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे जो जेईई मेन्स 2019 प्रवेश परीक्षा को सफलतापूर्वक क्वालीफाई कर चुके हैं। जेईई मेन्स 2019 के परिणाम पहले ही जारी किए जा चुके हैं। उम्मीदवार अपनी सीट आवंटन के अनुसार कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं> इसके लिए उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेज तैयार रखें। अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement