Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. CHSE Odisha 12th Science results 2018: 19 मई को घोषित होगा रिजल्ट, chseodisha.nic.in पर यूं करें चेक

CHSE Odisha 12th Science results 2018: 19 मई को घोषित होगा रिजल्ट, chseodisha.nic.in पर यूं करें चेक

CHSE Odisha 12th Science results 2018: ओडिशा बोर्ड के 12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट्स का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 18, 2018 17:19 IST
CHSE Odisha board class 12th results 2018 | PTI Representational- India TV Hindi
CHSE Odisha board class 12th results 2018 | PTI Representational 

CHSE Odisha 12th Science results 2018: ओडिशा बोर्ड के 12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट्स का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, CHSE Odisha 12th Science results 2018 19 मई को सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे। इन नतीजों की घोषणा स्कूल शिक्षा मंत्री बद्री नारायण पात्रा और ओडिशा बोर्ड के मुख्य सचिव करेंगे। परीक्षार्थी अपने नतीजे www.chseodisha.nic.in और www.orissaresults.nic.in वेबसाइट्स पर लॉग इन करके चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि ओडिशा बोर्ड के 12वीं के कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे जून में घोषित किए जाएंगे। आपको बता दें कि साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल एजुकेशन में इस साल लगभग 3.80 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इनमें से साइंस स्ट्रीम की परीक्षा लगभग 96 हजार विद्यार्थियों ने दी थी। ओडिशा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित की थीँ।

Odisha 12th Science results 2018: यूं चेक करें रिजल्ट 

सबसे पहले www.chseodisha.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज खुलेगा। वहां 12th Science results 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
निर्धारित स्थान पर अपना रोल नंबर डालें और सबमिट करें। 
बस, आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement