रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा की 10वीं और 12वीं के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए हैं। इस साल 10वीं का रिजल्ट 68.20% जबकि 12वीं का 78.43% रहा। 12वीं में योगेंद्र वर्मा टॉपर रहे। उन्होंने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल किए। 10वीं की टॉपर रायगढ़ की निशा पटेल रहीं। उन्होंने 99.33 फीसदी अंक प्राप्त किए। इससे पहले सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड सहित कई अन्य बोर्डों के परिणाम भी आ चुके हैं। आज के 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार भी खत्म गया है, दोनो कक्षाओं के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड से दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की परीक्षा देने वाले सभी छात्र परीक्षा परिणाम cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर अपने नतीजे देख सकते हैं। आपको बता दें कि इस साल 6 लाख से ज्यादा छात्रों ने छत्तीसगढ़ बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। इन छात्रों में से करीब 3.88 लाख छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी और 2.66 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने मार्च महीने में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं करवाईं थीं। पिछले साल 4,42,060 छात्रों ने 10वीं और 2,79,906 छात्रों ने छत्तीसगढ़ बोर्ड से 12वीं की परीक्षा दी थी। पिछले साल 10 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 68.6 फीसदी, जबकि 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 77 फीसदी रहा था।