CGBSE 10th 12th results 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी हो गए हैं। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए वे नतीजे वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 73.62 प्रतिशत छात्र, जबकि 12वीं में 70.59 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। हर वर्ष की तरह इस बार भी 10वीं कक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है। छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रज्ञा कश्यप ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है, जबकि 12वीं में मुंगेली के टीकेश वैष्णव ने टॉप किया है. वहीं 12वीं में श्रेया अग्रवाल सेकेंड टॉपर हैं।
10वीं के टॉपर
- 10वीं में मुंगेली की प्रज्ञा कश्यप ने 100 फीसदी मार्क्स के साथ किया टॉप।
- सेकेंड टॉपर- बेमेतरा की प्रशंसा राजपूत - 99.33 मार्क्स
- थर्ड टॉपर - बालोद की भारती यादव - 98.67 मार्क्स
11:18 AM : 12वीं के टॉपर की लिस्ट
- 12वीं में मुंगेली के टिकैश वैष्णव टॉपर- 97.80%
- रायपुर की श्रेया अग्रवाल सेकेंड टॉपर- 97%
- तनु यादव तीसरे स्थान पर- 96.60%
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू हुई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण बोर्ड को परीक्षा रद्द करना पड़ा। बचे हुए पेपर्स में इंटरनल असेसमेंट के आधार पर बच्चों को अंक दिए गए. 2019 में यहां 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 6 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. इसमें से 5.4 लाख बच्चे सफल हुए थे।