CBSE BOARDS RESULTS : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एग्जामिनेशन (CBSE) कल से यानि 10 मई से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करने जा रहा है। उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा कि कॉपियों को शिक्षकों के घर तक पहुंचाने के लिए गृह मंत्रालय की अनुमति मिल गई है। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बात की जानकारी दी। बता दें, उन्होंने कल बताया था कि सीबीएसई की बची हुई परीक्षा का आयोजन 1 से 15 जुलाई के बीच होगा।
रमेश पोखरियाल ने कहा कि तीन हजार मूल्यांकन केंद्रों से कॉपियों को शिक्षकों के घर तक पहुंचाया जाएगा। शिक्षक घर पर ही इन कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे। रमेश पोखरियाल निशंक ने यह भी कहा कि 50 दिनों के भीतर कॉपियों के मूल्यांकन कार्य को समाप्त कर दिया जाएगा। शिक्षक घर से ही मूल्यांकन कार्य करके कॉपियों को देंगे। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन कार्य के समाप्त होने और बची हुई परीक्षाओं के खत्म होने के बाद ही जल्द ही दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा।