CBSE CTET Result 2019: सीटेट परीक्षा का रिजल्ट (CTET 2019 Result) जारी कर दिया गया है। सीबीएसई (CBSE) ने एक बार फिर उम्मीदवारों को सरप्राइज देते हुए परीक्षा के बाद रिकॉर्ड 23 दिनों में रिजल्ट घोषित किया है। सीटेट 2019 रिजल्ट (CTET Result 2019) सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा, ''सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के परिणाम रिकॉर्ड 23 दिन में जारी कर दिए गए। 29.22 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था, 23.77 लाख ने परीक्षा दी तथा 3.52 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षा 114 शहरों में हुई थी." बता दें कि सीटेट परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित की गई थी। 1 से 5 वीं कक्षा के लिए होने वाला पेपर 1 सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया गया था. वहीं, 6 से 8वीं कक्षा तक के लिए पेपर 2 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया गया था।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से आयोजित सीटेट परीक्षा के लिए 20,84174 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 7 जुलाई को सीबीएसई सीटेट की परीक्षा 20 भाषाओं में 104 शहरों में आयोजित की गई थी। सीबीएसई सीटेट की परीक्षा करने के लिए जनरल अभ्यर्थियों को 60 प्रतिशत अंक, जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 55 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा। सीबीएसई सीटेट पासिंग मार्क्स से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी जानकारी विस्तार में दी गई है।
सीबीएसई सीटेट रिजल्ट ऐसे करें चेक : CTET Result 2019 How to Check
- सीबीएसई सीटेट रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- सीबीएसई सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर कर सबमिट करें।
- सीबीएसई सीटेट जुलाई रिजल्ट आपके सामने होगा।
- सीबीएसई सीटेट जुलाई रिजल्ट की एक प्रति अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी।
डिजीलॉकर में मिलेगा सर्टिफिकेट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को अंक प्रपत्र एवं सफल अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट उनके डिजीलॉकर खाता में डिजिटल-स्वरूप में प्रदान करेगा। उपरोक्त अभ्यर्थियों के डिजीलॉकर खाते खोले जाएंगे एवं खातों से संबन्धित विवरण, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्रेषित किया जाएगा. सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम के अनुसार, अंक–प्रपत्र एवं पात्रता–प्रमाण पत्र डिजिटल रूप में हस्ताक्षरित होंगे एंव विधिक रूप से मान्य होंगे।
दस्तावेजों की सुरक्षा में बढ़ोतरी
बेहतर सुरक्षा के दृष्टिगत, अंक –प्रपत्र एवं पात्रता–प्रमाण पत्र encrypted क्यू.आर. कोड युक्त होंगे। क्यू.आर. कोड को स्कैन किया जा सकता है एवं पुष्टि डिजीलॉकर मोबाइल एप के माध्यम से की जा सकती है।