CBSE CTET Answer Key 2019 Released: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (cbse) ने सीटेट जुलाई एग्जाम की आंसर की जारी कर दी है। सीबीएसई की तरफ से 7 जुलाई को आयोजित की गई परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थी आंसर की विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। सीबीएसई सीटेट जुलाई आंसर की डाउनलोड करने संबंधित पूरी डिटेल्स विस्तार में दी गई है। सीबीएसई सीटेट आंसर की डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से सीटेट की परीक्षा वर्ष में 2 बार आयोजित की जाती है। सीटेट की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय में निकलने वाली नौकरियों में आवेदन के आर्ह होते हैं।
CTET Answers key 2019 ऐसे करें डाउनलोड -
- उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट पर दिए गए आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और डेटऑफ बर्थ सबमिट कर लॉग इन करें।
- आपकी स्क्रीन पर आंसर-की आ जाएगी।
- आप आंसर-की डाउनलोड कर लें।
CTET 2019: ऐसे चैलेंज करें आंसर की
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (cbse) के गलत प्रश्नों पर अभ्यर्थी 26 जुलाई तक ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे। 26 जुलाई को 12 बजे के बाद कोई भी अभ्यर्थी ऑब्जेक्शन दर्ज नहीं करा पाएगा। विभाग द्वारा उन्ही प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज किया जाएगा जिनकी संबंधित प्रति और जरूरी दस्तावेज साथ में लगाएंगे। सीबीएसई सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो अभ्यर्थियों को 1 प्रश्न पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए 1000 रुपये देन पड़ेंगे। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (cbse) सीटेट की परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक पाना जरूरी है। जो अभ्यर्थी 60 प्रतिशत अंक पाए हैं वो सीटेट की परीक्षा में सफल मानें जाएंगे।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) सीटेट आसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के बाद फाइनल आंसर की जारी करेगा। फाइनल आंसर की जारी करने के बाद विभाग की तरफ से सीटेट रिजल्ट जारी किया जाएगा। सीटेट रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेकर कर सकेंगे. सीटेट रिजल्ट चेक करने संबंधित पूरा स्टेप विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।