Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. CBSE 10th result 2018: सीबीएसई 10वीं बोर्ड के परिणाम घोषित, 499 नंबरों के साथ 4 टॉपर

CBSE 10th result 2018: सीबीएसई 10वीं बोर्ड के परिणाम घोषित, 499 नंबरों के साथ 4 टॉपर

सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए रिजल्‍ट की डिजिटल मार्कशीट छात्रों को DigiLocker https://digilocker.gov.in में मिल जाएगी। सीबीएसई 10वीं के छात्रों को डिजीलॉकर अकाउंट की सूचना SMS के माध्‍यम से मोबाइल फोन मिलेगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 29, 2018 22:58 IST
CBSE 10th result 2018: सीबीएसई 10वीं...
CBSE 10th result 2018: सीबीएसई 10वीं बोर्ड के रिजल्‍ट घोषित, cbse.nic.in, और UMANG APP पर देखें नतीजे

नई दिल्‍ली (cbse 10th result 2018): सेट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने आज मंगलवार को 10वीं बोर्ड (10th board result 2018) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। प्रखर मित्तल, रिमझिम अग्रवाल, नंदिनी गर्ग और श्रीलक्ष्मी ने 499 अंकों के साथ टॉप किया है। इस बार सीबीएसई की दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 86.70 रहा पास पर्सेंटेज। 3.35 प्रतिशत से इस बार भी दसवीं बोर्ड में लड़कों से आगे रहीं लड़कियां। दसवीं बोर्ड में इस बार दिव्यांग छात्रों में 489 अंकों के साथ अनुष्का और सान्या गांधी पहले स्थान पर रहीं। वहीं सौम्यदीप प्रधान 484 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर। केद्रीय सचिव अनिल रूवरूप के अनुसार नतीजे cbse.nic.in, google.com और उमंग एप(UMANG app) पर मिल रहे हैं। बोर्ड से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अंग्रेजी के पेपर में टायपिंग एरर के कारण 2 नंबर छात्रों को एक्‍स्‍ट्रा मिलेंगे। गौरतलब है कि सीबीएसई10 वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार 16,38,428 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से लड़कियों की संख्‍यां 6,71,103 रही और छात्रों की संख्‍या 9,67ण्,325 रही है।

सीबीएसई क्लास 10 के चारों टॉपर।

सीबीएसई क्लास 10 के चारों टॉपर।

सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए रिजल्‍ट की डिजिटल मार्कशीट छात्रों को DigiLocker https://digilocker.gov.in में मिल जाएगी। सीबीएसई 10वीं के छात्रों को डिजीलॉकर अकाउंट की सूचना SMS के माध्‍यम से मोबाइल फोन मिलेगी। छात्र इसे मोबाइल फोन एंड्रायड या आईओएस से भी देख सकते हैं। UMANG मोबाइल एप पर भी इसे देखा जा सकेगा।  

सीबीएसई 10 वीं बोर्ड के रिजल्‍ट को ऐसे करें चेक (cbse 10th result 2018):

 
Step 1: छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in अथवा cbseresults.nic.in पर जाएं और इसके होम पेज पर 10 वीं बोर्ड रिजल्‍ट की लिंक पर क्लिक करें।
step 2 : 10 वीं बोर्ड रिजल्‍ट की लिंक क्लिक करने के बाद आपके सामने जो पेज ओपन हो रहा है उस पर सबसे पहले आप अपने एडमिट कार्ड में लिखी हुई सूचना के आधार पर अपना रोल नंबर,स्‍कूल नंबर और सेंटर नंबर लिखकर सबमिट करें।इसके बाद इस लिंक पर क्लिक करें।
step 3 : जैसे ही आप सभी सूचनाओं को भरने के बाद सबमिट के विकल्‍प पर क्लिक करते हैं आपके सामने आपके 10 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम ओपन हो जाएगा।
 
cbse 10th result 2018 : google और Microsoft से भी अनुबंध
इसके अलावा सीबीएसई बोर्ड ने 16 लाख छात्रों तक परीक्षा परिणाम आसानी से पहुंचाने के लिए google और Microsoft से भी अनुबंध किया है। सीबीएसई के 16 लाख छात्रों को उनका रिजल्‍ट www.google.com के सर्च पेज पर भी मिलेगा। गूगल सर्च पेज पर सीबीएसई 10 वीं का रिजल्‍ट 1 घंटे तक लगातार एक्टिव रहेगा। पिछले साल की तरह Microsoft भी www.bing.com पर सीबीएसई 10 वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम को दिखाएगा।
SMS के माध्‍यम से भी देख सकते हैं सीबीएसई 10 वीं का रिजल्‍ट
सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट छात्र SMS सेवा का उपयोग करते हुए भी अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को cbse10 लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement