सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड द्वारा 10वीं का रिजल्ट www.cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। इस बीच केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर अपनी बेटी के पास होने की खबर दी है। स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर बताया कि उनकी बेटी को 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 82 प्रतिशत अंक मिले हैं। स्मृति ईरानी इस समय अमेठी में हैं, यहां वे राहुल गांधी के खिलाफ लोक सभा का चुनाव लड़ रही हैं।
कैसे पता करें 10वीं का रिजल्ट
रिजल्ट जारी होने के बाद जब आप दोनों में से किसी भी वेबसाइट के होम पेज पर जाएंगे तो आपको 'कक्षा 10 परिणाम 2019' का विकल्प मिल जाएगा, जिसपर क्लिक करते हुए आप आगे बढ़ेंगे तो आपको कुछ कॉलम्स भरने होंगे, जिसमें आपसे आपके रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी मांगी जाएगी, वो भरने के बाद आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
क्या है 10वीं का रिजल्ट देखने का तरीका?
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbseresults.nic.in या www.cbse.nic.in पर जाएं
- होम पेज पर, 'कक्षा 10 परिणाम 2019' पर क्लिक करें।
- दिए गए फील्ड में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर सबमिट ’पर क्लिक कर दें।
- ऐसा करने के बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं और प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।