CBSE 10th Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 15 जुलाई को 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। नतीजों के लिए छात्रों में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए CBSE आज कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं जिसको फॉलो करके बुधवार को छात्र आसानी से अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। न सिर्फ परिणाम बल्कि CBSE ने छात्रों के लिए प्रमाण पत्र के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए।
CBSE की तरफ से कहा गया कि छात्र 10वीं की परीक्षा का परिणाम देखने के लिए 3 वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। ये वेबसाइट हैं, www.cbse.nic.in या फिर www.cbseresults.nic.in या www.results.nic.in पर विजट करके छात्र परीक्षा का परिणाम देख सकेंगे। इतना ही नहीं छात्र अपने स्कूल जाकर भी अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे और इसके लिए समय रहते सभी छात्रों के स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम भेज दिया जाएगा।
अगर छात्र इंटरनेट या स्कूल में अपना परीक्षा परिणाम देख पाने में सक्षम नहीं हैं तो उसके लिए CBSE ने एक और रास्ता बताया है। छात्र या छात्र के अभिभावक अपने सामान्य मोबाइल फोन से भी परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों को उनके पंजीकृत फोन नंबर पर परिणाम भेजा जाएगा और इसके अलावा छात्र अपने फोन से एक निश्चित प्रक्रिया( <CBSE10>SPACE<ROLL NO>SPACE<ADMIT CARD ID>) को ऑपो करते हुए को मोबाइल नंबर 7738299899 पर संदेश भेजना है और उसके जरिए भी वह अपने फोन पर परिणाम देख सकेंगे। इन सबके अलावा छात्र UMANG मोबाइल ऐप के जरिए भी परीक्षा परिणाम देख सकेंगे
परीक्षा परिणाम देखने के बाद छात्र चाहें तो ऑनलाइन अपनी मार्कशीट भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही छात्र ऑनलाइन और इसके लिए उन्हें पासिंग और माइग्रेशन सर्टिफिकेट स्किल सर्टिफिकेट भी हासिल कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें डिजीलॉकर मोबाइल ऐप का सहारा लेना पड़ेगा।