Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. CBSE 12th Result 2020: लखनऊ की दिव्यांशी जैन बनी टॉपर, 600 में से 600 नंबर किया हासिल

CBSE 12th Result 2020: लखनऊ की दिव्यांशी जैन बनी टॉपर, 600 में से 600 नंबर किया हासिल

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के रिजल्ट आज घोषित कर दिए हैं। इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों की तुलना में 5.96 प्रतिशत अधिक रहा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 13, 2020 17:31 IST
CBSE 12th topper 2020 divyanshi jain scores 600 out of 600
Image Source : GOOGLE CBSE 12th topper 2020 divyanshi jain scores 600 out of 600

नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के रिजल्ट आज घोषित कर दिए हैं। इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों की तुलना में 5.96 प्रतिशत अधिक रहा। सीबीएसई द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस वर्ष 12वीं कक्षा में परीक्षार्थियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.78 रहा। वहीं दिव्यांशी जैन ने लखनऊ का नाम रौशन किया है। 12वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत अंक हासिल करके देश में टॉप किया है। 

दिव्यांशी ने इतिहास, अंग्रेजी, संस्कृत, भूगोल, अर्थशास्त्र और इंश्योरेंस जैसे विषयों में शत प्रतिशत अंक पाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया है। दिव्यांशी जैन नवयुग रेडिएंस पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। उनके पिता एक व्यापारी हैं और उनकी माँ एक गृहिणी हैं। मीडिया से बात करते हुए, उसने कहा, "मेरे शिक्षकों ने मुझे पूरे वर्ष मार्गदर्शन किया और मैं अपने माता-पिता के कारण एक व्यवस्थित दिनचर्या का पालन करने में सक्षम थी। इन दोनों कारकों ने मुझे अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और अच्छे अंक लाने की अनुमति दी। ”

वह इतिहास से प्यार करती है और अपनी आगे की पढ़ाई के लिए विषय को आगे बढ़ाना चाहती है। उन्होंने आगे कहा, “मैं आगे इतिहास का अध्ययन करना चाहती हूं। मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए (एच) इतिहास में प्रवेश के लिए आवेदन किया है। ” स्कूल के प्रिंसिपल बी सिंह ने कहा कि वह दिव्यांशी की उपलब्धि पर आश्चर्यचकित हैं। उन्हें भरोसा था कि वह टॉप करेंगी लेकिन उन्हें मिले अंक उनकी उम्मीदों से परे हैं। इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीएसई कक्षा 12 के सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई दी है

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement