CBSE 10th Toppers List: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं और अब 10वीं कक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई 2020 बुधवार को जारी किया जाएगा। बोर्ड ने 12वीं कक्षा की टॉपर्स लिस्ट घोषित नहीं की थी, ऐसे में 10वीं की टॉपर्स लिस्ट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं पिछले साल के नतीजे की बात करें तो सीबीएसई की 10 वीं परीक्षा में कुल 13 बच्चों ने देश भर में टॉप किया। इन 13 छात्रों को पांच सौ में से 499 अंक तो 25 छात्रों ने 498 अंक हासिल किए। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था। टॉपरों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दबदबा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद व मेरठ के कुल सात टॉपर हैं।
नंबर नाम क्षेत्र नंबर
1 सिद्धांत पेंगोरिया देहरादून 499
2 दिव्यांश वाधवा देहरादून 499
3 योगेश कुमार गुप्ता प्रयागराज 499
4 अंकुर मिश्रा देहरादून 499
5 वत्सल वार्ष्णेय देहरादून 499
6 मान्य पंचकूला 499
7 अर्यन झा अजमेर 499
8 तारू जैन जयपुर 499
9 भवान एन शिवदास त्रिवेंद्रम 499
10 इशा मदन गाजियाबाद 499
11 दिवाज कौर जग्गी पंचकूला 499
12 अपूर्वा जैन देहरादून 499
13 शिवानी लता देहरादून 499