CBSE 10th Result 2019 Latest Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज दोपहर 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज दोपहर 10वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। परीक्षा में 91.11 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। त्रिवेंद्रम में 99.85%, चेन्नई में 99%, अजमेर में 95.89% छात्र सफल हुए हैं। केरल की भावना एन शिवादास समेत 13 छात्रों ने टॉप किया है। इन सभी को 499 अंक मिले हैं। वहीं, दूसरे क्रमांक पर 25 छात्रों ने दूसरी पोजिशन प्राप्त की है। इन्हें 498 अंक मिले हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीबीएसई दोपहर 3 बजे 10वीं के नतीजों की घोषणा करने वाली थी, लेकिन 2:30 के आसपास ही नतीजे घोषित कर दिए। आपको बता दें कि बोर्ड द्वारा 10वीं का रिजल्ट www.cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in पर जारी किया गया है। इस बार 18 लाख बच्चों ने सीबीएसई से 10वीं की परीक्षा दी है।
रिजल्ट जारी होने के बाद जब आप दोनों में से किसी भी वेबसाइट के होम पेज पर जाएंगे तो आपको 'कक्षा 10 परिणाम 2019' का विकल्प मिल जाएगा, जिसपर क्लिक करते हुए आप आगे बढ़ेंगे तो आपको कुछ कॉलम्स भरने होंगे, जिसमें आपसे आपके रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी मांगी जाएगी, वो भरने के बाद आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
क्या है 10वीं का रिजल्ट देखने का तरीका?
-
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbseresults.nic.in या www.cbse.nic.in पर जाएं
-
होम पेज पर, 'कक्षा 10 परिणाम 2019' पर क्लिक करें।
-
दिए गए फील्ड में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर सबमिट ’पर क्लिक कर दें।
-
ऐसा करने के बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं और प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।