Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. CBSE 10th Result 2019: घोषित हुए सीबीएसई 10वीं के नतीजे, 91.11% छात्र सफल, 13 छात्रों ने किया टॉप

CBSE 10th Result 2019: घोषित हुए सीबीएसई 10वीं के नतीजे, 91.11% छात्र सफल, 13 छात्रों ने किया टॉप

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज दोपहर 10वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीबीएसई दोपहर 3 बजे 10वीं के नतीजों की घोषणा करने वाली थी, लेकिन 2:30 के आसपास ही नतीजे घोषित कर दिए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 06, 2019 17:24 IST
CBSE 10th Result 2019
CBSE 10th Result 2019

CBSE 10th Result 2019 Latest Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज दोपहर 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज दोपहर 10वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। परीक्षा में 91.11 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। त्रिवेंद्रम में 99.85%, चेन्‍नई में 99%, अजमेर में 95.89% छात्र सफल हुए हैं। केरल की भावना एन शिवादास समेत 13 छात्रों ने टॉप किया है। इन सभी को 499 अंक मिले हैं। वहीं, दूसरे क्रमांक पर 25 छात्रों ने दूसरी पोजिशन प्राप्‍त की है। इन्‍हें 498 अंक मिले हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीबीएसई दोपहर 3 बजे 10वीं के नतीजों की घोषणा करने वाली थी, लेकिन 2:30 के आसपास ही नतीजे घोषित कर दिए। आपको बता दें कि बोर्ड द्वारा 10वीं का रिजल्‍ट  www.cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in पर जारी किया गया है। इस बार 18 लाख बच्चों ने सीबीएसई से 10वीं की परीक्षा दी है।

रिजल्ट जारी होने के बाद जब आप दोनों में से किसी भी वेबसाइट के होम पेज पर जाएंगे तो आपको 'कक्षा 10 परिणाम 2019' का विकल्प मिल जाएगा, जिसपर क्लिक करते हुए आप आगे बढ़ेंगे तो आपको कुछ कॉलम्स भरने होंगे, जिसमें आपसे आपके रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी मांगी जाएगी, वो भरने के बाद आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे।

क्या है 10वीं का रिजल्ट देखने का तरीका?

  1. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbseresults.nic.in या www.cbse.nic.in पर जाएं

  2. होम पेज पर, 'कक्षा 10 परिणाम 2019' पर क्लिक करें।

  3. दिए गए फील्ड में अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर सबमिट ’पर क्लिक कर दें।

  4. ऐसा करने के बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं और प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

 

Latest Education News

CBSE 10th Results 2019

Auto Refresh
Refresh
  • 4:57 PM (IST)

    साल 2018 की तरह ही इस बार भी पास होने वाले विद्यार्थियों में लड़कियां ज्यादा हैं और लड़के कम। इस बार कुल 90.14 फीसदी लड़के जबकि 92.45 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। वहीं, 94.74 फीसदी ट्रांसजेंडर पास हुए हैं।

  • 3:55 PM (IST)

    विदेशों में CBSE के स्कूलों का रिजल्ट 98.75 फीसदी रहा है। यानि विदेशों में CBSE के स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं के 98.75 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

  • 3:51 PM (IST)

    त्रिवेंद्रम जोन में सबसे ज्यादा 99.85, चेन्नई जोन में 99.00, अजमेर जोन में 95.89, पंजकुला में जोन 93.72, प्रयागराज जोन में 92.55, भुवनेश्वर जोन में 92.32, पटना जोन में 91.86, देहरादून जोन में 89.04, दिल्ली जोन में 80.97 और गुवाहाटी जोन में 74.49 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।

  • 3:49 PM (IST)
  • 3:44 PM (IST)

    2018 के मुकाबले इस साल के रिजल्ट में 4.40 फीसदी छात्र ज्यादा पास हुए हैं। 2018 में 86.7 फीसदी छात्र पास हुए थे वहीं इस साल 91.10 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

  • 3:43 PM (IST)
  • 3:43 PM (IST)
  • 3:37 PM (IST)

    टॉपर्स के नाम

    टॉपर्स की लिस्ट

    टॉपर्स की लिस्ट

  • 3:33 PM (IST)

    499 अंक लाने वाले छात्रों में 6 लड़कियां हैं और 7 लड़के हैं।

  • 3:28 PM (IST)

    देहरादून जोन से 7 छात्रों ने 499 अंक हासिल किए है। वहीं, कुल 13 ऐसे छात्र हैं जिन्हें 499 अंक हासिल किए हैं।

  • 3:19 PM (IST)

    केरल की भावना एन शिवादास ने परीक्षा में टॉप किया है। भावना को 500 में से 499 अंक मिले हैं। 

  • 3:06 PM (IST)

    आप http://cbseresults.nic.in/class10/Class10th19.htm लिंक पर जाकर रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

  • 3:05 PM (IST)

    त्रिवेंद्रम में 99.85%, चेन्‍नई में 99%, अजमेर में 95.89% छात्र सफल हुए हैं।

  • 3:00 PM (IST)

    परीक्षा में 91.11 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। 

  • 2:55 PM (IST)

    दूसरे क्रमांक पर 25 छात्रों ने दूसरी पोजिशन प्राप्‍त की है। इन्‍हें 498 अंक मिले हैं

  • 2:55 PM (IST)

    10वीं की परीक्षा में 13 छात्रों ने टॉप किया है। इन सभी को 499 अंक मिले हैं। 

  • 2:49 PM (IST)

    नतीजे देखने को लिए आपको अपना रोल नंबर, जन्म तिथि, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी नीचे दिए हुए फॉर्म में भरनी होगी, ऐसा करने के बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा

    CBSE 10th Result 2019

    Image Source : CBSE
    CBSE 10th Result 2019

  • 2:41 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने ट्वीट कर बताया, उनकी बेटी को मिले 82% अंक

  • 2:33 PM (IST)

    सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं।

  • 2:15 PM (IST)

    स्‍टूडेंट्स माइक्रोसॉफ्ट ऐप- एसएमएस ऑर्गनाइजर के जरिए भी अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं। इसके लिए उन्‍हें अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्‍कूल कोड को रजिस्‍टर करना होगा। 

  • 2:13 PM (IST)

    इस बार 18 लाख बच्चों ने सीबीएसई से 10वीं की परीक्षा दी है।

  • 2:10 PM (IST)

    रिजल्ट जारी होने के बाद जब आप दोनों में से किसी भी वेबसाइट के होम पेज पर जाएंगे तो आपको 'कक्षा 10 परिणाम 2019' का विकल्प मिल जाएगा

  • 2:09 PM (IST)

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के नतीजे आज दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement