नई दिल्ली: CBSE 10th Result 2019 Latest Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं के नतीजे घोषित करने के बाद अब 10वीं के परिणाम जारी करने की तैयारी में है। पहले खबरें थी कि बोर्ड आज (5 मई) 10वीं के नतीजे जारी कर सकता है। लेकिन, CBSE के PRO की ओर से जारी बयान में ऐसी खबरों का खंडन किया गया। उन्होंने कहा कि आज बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा, इस संबंध में जो खबरे चल रही हैं, वह गलत हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रिजल्ट जारी होने से पहले इसकी सूचना बोर्ड द्वारा दे दी जाएगी।
बता दें कि CBSE की ओर से 10वीं (2019) के रिजल्ट जारी करने की किसी तारीख का कभी ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया था। इस संबंध मेें कुछ दिन पहले बोर्ड की अध्यक्ष अनीता कारवाल ने भी कहा था कि रिजल्ट जारी करने की तारीख के बारे में रिजल्ट जारी होने से एक दिन पहले बता दिया जाएगा। हालांकि, आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि बोर्ड द्वारा 10वीं का www.cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद जब आप दोनों में से किसी भी वेबसाइट के होम पेज पर जाएंगे तो आपको 'कक्षा 10 परिणाम 2019' का विकल्प मिल जाएगा, जिसपर क्लिक करते हुए आप आगे बढ़ेंगे तो आपको कुछ कॉलम्स भरने होंगे, जिसमें आपसे आपके रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी मांगी जाएगी, वो भरने के बाद आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
क्या है 10वीं का रिजल्ट देखने का तरीका?
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbseresults.nic.in या www.cbse.nic.in पर जाएं
- होम पेज पर, 'कक्षा 10 परिणाम 2019' पर क्लिक करें।
- दिए गए फील्ड में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर सबमिट ’पर क्लिक कर दें।
- ऐसा करने के बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं और प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
2 मई को जारी हुए थे 12वीं के परिणाम
CBSE बोर्ड ने बीते गुरुवार (2 मई) को ही आचानक 12वीं के परिणाम घोषित किए हैं। ऐसे में ये उम्मीदें और प्रबल हो गईं थीं कि 10वीं के परिणाम आज (5 मई) को जारी किए जा सकते हैं। क्योंकि, आम तौर पर 10वीं और 12वीं के रिजल्ट करीब दो-चार दिन के आगे-पीछे जारी किए जाते हैं, ये समय कभी-कभी एक सप्ताह का भी हो जाता है। लेकिन, अब CBSE की ओर से जारी बयान के बाद साफ हो गया है कि रिजल्ट आज जारी नहीं होगा।