Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. CBSE 10th Result 2020: सीबीएसई की वेबसाइट हो जाए क्रैश तो उमंग ऐप और डिजीलॉकर पर देखें 10वीं के रिजल्ट, ये रहें स्टेप्स

CBSE 10th Result 2020: सीबीएसई की वेबसाइट हो जाए क्रैश तो उमंग ऐप और डिजीलॉकर पर देखें 10वीं के रिजल्ट, ये रहें स्टेप्स

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट की घोषणा किसी भी समय करने की उम्मीद है। 10वीं के करीब 18 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 15, 2020 9:55 IST
cbse 10th result 2020 umang app digilocker download how to...
Image Source : UMANG PORTAL cbse 10th result 2020 umang app digilocker download how to pre register to get cbse 10th result

CBSE 10th Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट की घोषणा किसी भी समय करने की उम्मीद है। 10वीं के करीब 18 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर बुधवार (आज) को परीक्षा परिणाम जारी होने की बात कही। रिजल्ट एक बार घोषित होने के बाद छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। CBSE डिजीलॉकर और UMANG ऐप सहित विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों पर मार्कशीट जारी करेगा

पिछले दिनों बोर्ड द्वारा छात्रों को एसएमएस भेजा गया था जिसमें रिजल्ट देखने के लिए DigiLocker एप डाउनलोड करने की सलाह दी गई थी। जाहिर है छात्र इस एप के जरिए आसानी से अपना रिजल्ट देख सकेंगे। जिन लोगों को एप डाउनलोड करने में कोई परेशानी आ रही हो वो digilocker.gov.in पर जाकर सीधे ही अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

छात्रों को भेजे गए SMS में है ये सूचना

बोर्ड द्वारा छात्रों को भेजे गए एसएमएस में लिखा है कि सीबीएसई ने आपका digiLocker अकाउंट बनाया है। डिजिटल मार्कशीट और सर्टिफिकेट लेने के लिए https://getapp.digilocker.gov.in इस लिंक के जरिए DigiLocker एप डाउनलोड करें। इसमें लॉगइन करने के लिए सीबीएसई में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, OTP का उपयोग करें। सुरक्षित पिन के लिए रोलनंबर में अंकित 06 अंको का उपयोग करें।

क्या है DigiLocker

डिजिलॉकर डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की एक प्रमुख पहल है। जिसका उद्देश्य नागरिकों के डिजिटल डॉक्यूमेंट वॉलेट को प्रामाणिक डिजिटल डॉक्यूमेंट तक पहुँच प्रदान करके नागरिकों को डिजिटल सशक्तिकरण बनाना है।

DIGILOCKER से डिजिटल मार्कशीट ऐसे डाउनलोड करें

  1. Digilocker.gov.in पर जाएं या अपने स्मार्ट फोन पर ऐप डाउनलोड करें। (कृपया ध्यान दें, ऐप अनिवार्य नहीं है। छात्र ऑनलाइन पोर्टल digilocker.gov.in से भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं)।
  2. लॉगिन करने के लिए CBSE बोर्ड के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करें।
  3. आपके लिए एक OTP भेजा जाएगा।
  4. अपने DigiLocker खाते में प्रवेश करने के लिए इसका उपयोग करें।
  5. एक बार जब आप ओटीपी दर्ज कर लेते हैं, तो सिस्टम छात्रों को सुरक्षा पिन के लिए संकेत देगा।

छात्रों को सुरक्षा पिन के रूप में अपने सीबीएसई रोल नंबर के अंतिम छह अंकों का उपयोग करना होगा एक बार लॉग इन करने के बाद, छात्र डैशबोर्ड पर दस्तावेजों की सूची से अपनी सीबीएसई डिजिटल मार्क शीट की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप पर सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट कैसे देखें (How To Check CBSE 10th Result 2020 Via UMANG App)
सीबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट 2020 की जांच करने के लिए एक और सरल तरीका उमंग मोबाइल ऐप है। इस ऐप को इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है। मोबाइल ऐप एंड्रॉइड प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है।
  1. उमंग न्यू एज गवर्नेंस के लिए यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन, प्रमुख केंद्र और राज्य सरकार सेवाओं के लिए एकल बिंदु एक्सेस के लिए एक एकीकृत प्लेटफॉर्म है।
  2. छात्र अपना परिणाम इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के उमंग मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं जो Android, lOS और Windows आधारित स्मार्ट फ़ोन और www.umang.gov.in पर भी उपलब्ध है।
  3. छात्र अपने मार्कशीट और अन्य डिजिटल शैक्षणिक दस्तावेजों को देखने के लिए उमंग ऐप पर डिजिलॉकर एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं।
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement