Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. CAT Result 2017 : IIM लखनऊ ने किया रिजल्ट जारी

CAT Result 2017 : IIM लखनऊ ने किया रिजल्ट जारी

CAT 2017 का रिजल्ट निकल गया है, iimcat.ac.in पर करें चेक

Written by: India TV News Desk
Updated : January 08, 2018 14:22 IST
CAT 2017 RESULT
CAT 2017 RESULT

IIM Result: आईआईएम लखनऊ ने CAT 2017 की परीक्षा का रिजल्ट कम स्कोरकार्ड आज घोषित कर दिया है। यह परिणाम iimcat.ac.in  पर ऑनलाइन देखे जा सकते हैं। CAT 2017 के रिजल्ट परसेंटाइल और ओवरऑल स्कोर के फॉर्म में जारी किए गए हैं। अभ्यार्थी CAT का रिजल्ट और स्कोरकार्ड CAT की यूजर आइडी और पासवर्ड डालकर देख सकते हैं। इस बार परीक्षा में 20 छात्रों को 100 परसेंटाइल आए हैं। इसमें से 2 लड़कियां और 3 गैर इंजीनियरिंग छात्र हैं। यह Scorecard 31 दिसंबर 2018 तक वैलिड रहेगा। CAT 2017 की परीक्षा 26 नवंबर 2017 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 2,31,067 छात्रों ने फॉर्म भरे थे जिसमें से 1,99,632 छात्र परीक्षा में बैठे। जनवरी के चौथे सप्ताह से शोर्टलिस्टिंग चालू हो जाएगी। फरवरी-मार्च तक सेलेक्शन शुरू हो जाएंगे और अप्रैल 2018 तक फाइनल सेलेक्शन हो जाएंगे।

कैसे करें CAT 2017 का रिजल्ट चेक?

  1. CAT की ऑफिशिल वेबसाइट iimcat.ac.inपर जाएं।
  2. अपना रेजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
  3. Login पर क्लिक करें।
  4. Score Card को चुनें और अपना CAT 2017 का रिजल्ट डाउनलोड करें।
  5. इसका प्रिंट निकालना न भूलें और एडमिशन होने तक इस रिजल्ट को संभाल कर रखें

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement