Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. BTE UP Result 2019: यूपी डिप्लोमा पॉलीटेक्नीक के नतीजे हुए घोषित, यहां से कर पाएंगे चेक

BTE UP Result 2019: यूपी डिप्लोमा पॉलीटेक्नीक के नतीजे हुए घोषित, यहां से कर पाएंगे चेक

यूपी पॉलीटेक्नीक के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 13, 2019 16:32 IST
bte up results 2019- India TV Hindi
bte up results 2019

BTE UP Results 2019: छात्रो का इंतजार हुआ खत्म। यूपी पॉलीटेक्नीक के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के डिप्लोमा पॉलीटेक्नीक का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट 13 अगस्त, 2019 को दोपहर 12 बजे जारी किया गया है।

बता दें कि यह रिजल्ट दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के छात्रों के लिए रिलीज किया गया है। उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन (BTEUP) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट की घोषणा की है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वो आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों ने इस साल 2019 में जून महीने में यह परीक्षा दी थी वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट bteup.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा एक अन्य वेबाइट result.bteupexam.in पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।

BTE UP Results 2019 ऐसे करें चेक-

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bteup.gov.in/ teupexam.in/bteup.ac.in पर जाएं।
  2. अब यहां नोटिफिकेशन टैब में रिजल्ट का लिंक नजर आएगा।
  3. अब UPBTE Polytechnic Even Semester results 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब एक नाया पेज ओपन हो जाएगा।
  5. अब अपना रोल नंबर ड़ालकर सर्च पर क्लिक करें।
  6. अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  7. अब रिजल्ट डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट ले लें।

बता दें कि दूसरे, चौथे और छटे समेस्टर के लिए परीक्षा का आयोजन मई और जून के महीने में किया गया था, जबकि पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के लिए नवंबर और दिसंबर महीने में परीक्षा आयोजित की गई थी। इससे पहले रिजल्ट की घोषणा 11 अगस्त, 2019 को होनी थी लेकिन शुक्रवार को बकरीद के कारण रिजल्ट की घोषणा की तारीख आगे खिसका दी गई थी।

यूपी बीटीई विभिन्न अवधि के लिए अलग-अलग कोर्स करवाता है, जिनमें एक साल और दो साल के डिप्लोमा कोर्स और तीन साल की डिग्री कोर्स तक शामिल हैं। इसके अलावा पीजी कोर्सेज भी यूपी बीटीई करवाता है। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement