Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. BSER REET 2018: रीट 2018 का रिजल्ट और रीट आंसर की 2018 यहां देखें

BSER REET 2018: रीट 2018 का रिजल्ट और रीट आंसर की 2018 यहां देखें

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने REET 2017 का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। यह परीक्षाफल 2018 के लिए राजस्थान एलिजिबिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET) की प्रथम स्तर की परीक्षा का है। कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक के 54,000 शिक्षकों की भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2018 को किया गया था।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 12, 2018 14:41 IST
reet exam 2018 and reet answer key | PTI Representational...- India TV Hindi
reet exam 2018 and reet answer key | PTI Representational Image

जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने REET 2017 का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। यह परीक्षाफल 2018 के लिए राजस्थान एलिजिबिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET) की प्रथम स्तर की परीक्षा का है। कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक के 54,000 शिक्षकों की भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2018 को किया गया था। इस परीक्षा को देने वाले कुल उम्मीदवारों में से 35.31 उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/reet17result/roll_input.htm पर जाकर देख सकते हैं।

 (REET) - 2017 (Level -1) की इस परीक्षा के लिए 2,08,877 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 1,83,556 उम्मीदवार परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। इनमें से 64,824 परीक्षार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। जैसा कि हमने आपको बताया, यह परीक्षा 11 फरवरी 2018 को आयोजित की गई थी। अब बोर्ड परीक्षाफल और सर्टिफिकेट को उम्मीदवारों तक भेजना शुरू कर दिया है। बोर्ड ने REET 2017 (लेवल-1) परीक्षा के आंसर कीज भी जारी कर दिए हैं।

REET लेवल 1 परीक्षा के जरिए पहली से लेकर पांचवी तक के शिक्षकों की भर्ती की जाती है। वहीं, REET लेवल 2 की परीक्षा छठी से लेकर 10वीं कक्षा तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। REET लेवल 1 परीक्षा के रिजल्ट को देखने के लिए आप यहां पर क्लिक भी कर सकते हैं। पेज खुलने के बाद आपको अपना रोल नंबर डालना होगा और रिजल्ट आपके सामने होगा। वहीं,

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement