BSEH 10th Result 2020 Date: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आज जारी नही करेगा। पहले बोर्ड ने सूचना दी थी कि 10वीं का रिजल्ट 8 जून 2020 को यानी आज जारी किया जाएगा। लेकिन बोर्ड ने रविवार को अपना फैसला बदल लिया। बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं का रिजल्ट अब लंबित पड़े साइंस के पेपर आयोजित होने के बाद घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट घोषित होने से पहले उसकी तारीख जारी की जाएगी।
बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के अनुसार कहा गया, “ साइंस के पेपर में दिए जाने वाले औसत अंक 12 वीं की कक्षा में जो छात्र साइंस स्ट्रीम में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन छात्रों को प्रभावित करेगा। इसलिए सरकार ने बोर्ड से परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा है। इस महीने परीक्षा आयोजित की जाएगी, और तारीखों की घोषणा आगामी सप्ताह में की जाएगी।
छात्र अपना हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 बीएसईएच की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर और अपना रोल नंबर और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। वहीं, हरियाणा बोर्ड 12वीं क्लास की पेंडिंग परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित करेगा। परीक्षाएं शुरू होने से 10 दिन पहले ही परीक्षाओं की तारीखें स्टूडेंट्स के साथ शेयर कर दी जाएंगी।
12वीं क्लास की ये परीक्षाएं हैं बाकी
- बैंकिंग एंड ऑटोमोबाइल
- केमिस्ट्री
- कंप्यूटर साइंस
- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेटर
- ज्योग्राफी
- आईटीआईएस (ITIS)
- इतिहास
- लाइफ साइंस
- एग्रीकल्चर
- साइकोलॉजी
- संस्कृत
- उर्दू
- बायोटेक्नोलॉजी
- पॉलिटिकल साइंस
- हिंदुस्तानी म्यूजिक
- फिलोसोफी
- सोशियोलॉजी या इंटरप्रेनरशिप
- स्टेनोग्राफर
- आईटी
HBSE Result 2020: ऐसे चेक करें 10वीं के रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
- "Exam Results" पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई पूरी जानकारी भरें।
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
इन वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं रिजल्ट
- results.bseh.org.in
- bseh.org.in
- www.examresults.net
- examresults.net
- indiaresults.com
- results.gov.in
बता दें कि हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले कुल 3,38,096 विद्यार्थियों में से 1,86,153 छात्र और 1,51,943 छात्राएं हैं।