नई दिल्ली: BSE Odisha Result 2019: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, BSE ओडिशा 10वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड कल नतीजे घोषित कर सकता है। हालाकि, बोर्ड द्वारा अभी तक परिणाम घोषित करने की तारीख की पुष्टि नहीं की गई है। BSE ओडिशा के परिणाम www.bseodisha.ac.in और www.orissaresults.nic.in पर घोषित किए जाएंगे।
पिछले साल 10वीं के रिजल्ट (BSE Odisha Result) 7 मई तक जारी हो गए थे। इस साल 20 मई को परिणाम जारी कर सकता है। बीएसई ओडिशा के अधिकारी परिणामों के लिए अपेक्षित तिथि पर किसी भी प्रकार का कमेंट करने से बच रहे हैं। हालांकि, सूत्रों ने ये भी कहा कि बोर्ड परिणाम के साथ लगभग तैयार है।
इस साल 5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स 10वीं के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पिछले साल, लगभग 6 लाख छात्र परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे। कुल 4,85,989 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। लड़कियों के परिणाम लड़कों की तुलना में बेहतर थे। इस साल कक्षा 10 की परीक्षा 2 मार्च 2019 को समाप्त हुई थी। लेकिन, हाल ही में आए फनि तूफान की वजह से राज्य का काम प्रभावित हुआ, जिसकी वजह से बोर्ड को भी काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
BSE Odisha 10th result 2019: ऐसे करें चेक
- सबसे पहले ओडिशा बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट www.bseodisha.ac.in या www.orissaresults.nic.in पर जाएं।
- रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करे।
- ओडिशा बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट के लिए जरूरू जानकारी डालें और सबमिट करें।
- सबमिट करने पर रिजल्ट आपके सामने होगा. जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।