Odisha BSE 10th result 2019 : बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा (bse odisha) ने आज यानी कि मंगलवार को 10वीं मैट्रिक (class 10 result 2019) का रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने ये नतीजे आज सुबह 9 बजे जारी किए। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वे बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा (bse odisha) की आधिकारिक वेबसाइट www.bseodisha nic.in और orissaresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। छात्र अपने रिजल्ट को एसएमएस के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए छात्र को RESULTOR10Roll number लिखकर 56263 पर भेजना होगा।
ओडिशा बोर्ड 10 वीं 2019 का रिजल्ट यूं करें चेक
- ओडिशा बोर्ड के नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा (bse odisha) की आधिकारिक वेबसाइट www.bseodisha nic.in पर जाएं।
- इसके बाद 10वीं का रिजल्ट लिंक देखें।
- अपनी जानकारी भरकर रिजल्ट चेक करें।
- परीक्षार्थी अपना रिजल्ट orissaresults.nic.in पर भी देख सकते हैं।
- रिजल्ट देखने के बाद इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।
इस साल 5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स 10वीं के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे। पिछले साल लगभग 6 लाख छात्र परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे। उस समय कुल 4,85,989 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा पास की थी और लड़कियों के परिणाम लड़कों की तुलना में बेहतर थे। इस साल कक्षा 10 की परीक्षा 2 मार्च 2019 को समाप्त हुई थी। पिछले साल 10वीं के रिजल्ट (BSE Odisha Result) 7 मई को जारी हो गए थे। लेकिन, हाल ही में आए फनि तूफान की वजह से राज्य का काम प्रभावित हुआ, जिसकी वजह से बोर्ड को भी काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।