पटना: बिहार पुलिस में दारोगा पद के लिए लिए हुई प्रारंभिक लिखित परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। यह परीक्षा 1717 पदों के लिए ली गई थी। अब इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। बताया जा रहा है कि मुख्य लिखित परीक्षा के लिए 29,359 सफल अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भर्ती के लिए ली गई प्रारंभिक परीक्षा में 3,59,932 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
दारोगा के इन 1,717 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल अक्टूबर में विज्ञापन निकाला गया था। बहाली की प्रक्रिया बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा की जा रही है। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए 24 अक्टूबर से 30 नवंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। प्रारंभिक परीक्षा का पूरा रिजल्ट देखने के लिए परीक्षार्थी यहां क्लिक कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए 4,28,200 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था, जिसमें से 3,59,932 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। आयोग ने 11 मार्च को लिखित परीक्षा आयोजित की थी जिसके लिए पूरे प्रदेश में 708 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इस परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए आप इस लिंक को कॉपी करके ब्राउजर में पेस्ट भी कर सकते हैं।