नई दिल्ली: Bihar Board BSEB Class 12 Inter Result 2019: बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। दोपहर 1 बजे ये रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी होगा, जहां से आप अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। लेकिन, फिलहाल के लिए सवाल है कि कैसे देख पाएंगे क्योंकि बिहार बोर्ड की ये दोनों ही वेबसाइट क्रैश हो गई है। आखिरी बार हमने दोपहर 12 बजे चेक किया था तब तक ये दोनों ही वेबसाइट दोबारा शुरू नहीं हो पाई थीं।
लेकिन, चिंता की बात नहीं है इन दोनों वेबसाइट्स के अलावा भी आप एक और वेबसाइट पर जाकर आप अपना रिजस्ट चेक कर सकते हैं। ये वेबसाइट Indiaresults.com है। यहां से भी आप अपना रिजल्ड चेक कर सकते हैं। वहीं, अगर रिजल्ट आने तक बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in और biharboardonline.bihar.gov.in शुरू हो जाती है तो आप उसपर अपना रिजल्ट कैसे देखेंगे, जानिए-
वेबसाइट शुरू होने पर बिहार बोर्ड का रिजल्ट ऐसे करें चेक:
ऑप्शन नम्बर एक
स्टेप 1: स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक कर करें।
स्टेप 3: रोल नंबर भरकर सबमिट करें, अब रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
ऑप्शन नम्बर दो
स्टेप 1: बोर्ड की वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम स्क्रीन परबिहार बोर्ड रिजल्ट 2018 (BSEB Result 2018 / Bihar Board Results 2018) का ऑप्शन पर क्लिक करें फिर (BSEB 12th Result 2018 / BSEB Inter Result 2018 / Bihar 12th Result 2018) लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: स्क्रीन पर मौजूद बिहार इंटर रिजल्ट 2018 (Bihar Inter Result 2018) को डाउनलोड कर देख लें, आप इसका प्रिंट भी ले सकते हैं।