पटना: बिहार बोर्ड आज देश में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है जिसके बाद वह देश में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला पहला बोर्ड बन गया है। इससे पहले बिहार बोर्ड ने देश में इंटर की परीक्षा का परिणाम भी देश में सबसे पहले घोषित किया था। कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु देश में लागू लॉकडाउन की स्थिती में भी बेहतर समन्वय, रिजल्ट प्रोसेसिंग में नए सॉफ्टवेयर का प्रयोग एवं कुशल मार्गदर्शन के परिणामस्वरुप बिहार बोर्ड ने देश में सबसे पहले मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया है।
इस साल भी 2019 की तरह बारकोडेड कॉपियों के अंकों की प्रविष्ट सीधे मूल्यांकन केंद्रों से कम्प्यूटर के माध्यम से की गई थी। बोर्ड ने पहली बार इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में सभी विषयों में 50 फीसदी ऑबजेक्टिव प्रश्नों में 20 फीसदी अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया था। परीक्षा में लगातार दूसरे वर्ष टॉपरों को बंपर अंक मिले है।
जिन छात्रों BSEB Class 10 मैट्रिक परीक्षा दी थी, वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं। हालाँकि, आधिकारिक वेबसाइट धीमी या उत्तरदायी नहीं होने की स्थिति में, छात्र अपना परिणाम एसएमएस के माध्यम से अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त कर सकते हैं।