Bihar Board 10th Result 2020: कोरोना वायरस के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। लॉकडाउन के कारण बिहार बोर्ड के 10वीं की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन रोक दी गई थी। जिसे एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया है कि मूल्यांकन की प्रक्रिया को पूरा करने में 10 से 15 दिन तक का समय लगेगा , जिसके बाद 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे छात्र अपने नतीजे biharboard.ac.in, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com पर चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही, बोर्ड परीक्षा परिणाम कई थर्ड-पार्टी निजी वेबसाइट्स पर छात्रों के लिए उपलब्ध करायी जाएगी।
इन 4 स्टेप से चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1 - सबसे पहले बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 2 - इसके बाद, बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 - रिजल्ट पेज खुलने के बाद अपना रोल नबंर और बताई गई जानकारी भरें।
स्टेप 4 - इसके बाद आप रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
2019 में 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। बिहार बोर्ड मैट्रिक 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे।