Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. पिता 30 साल से देहरादून में ऑटो चालक, बेटी ने पीसीएसजे में उत्‍तराखंड टॉप किया

पिता 30 साल से देहरादून में ऑटो चालक, बेटी ने पीसीएसजे में उत्‍तराखंड टॉप किया

देहरादून की रहने वाली पूनम टोडी ने पीसीएसजे(PCSJ) पेपर में उत्‍तराखंड टॉप करके मिसाल कायम की है, उनके पिता एक ऑटो चालक है और पिछले 30 साल से वह अपनी मेहनत से परिवार चला रहे हैं।

Edited by: India TV News Desk
Published : March 01, 2018 12:19 IST
Auto driver daughter PCS judicial topper
Auto driver daughter PCS judicial topper

देहरादून: देहरादून की रहने वाली पूनम टोडी ने पीसीएसजे(PCSJ) पेपर में उत्‍तराखंड टॉप करके मिसाल कायम की है, उनके पिता एक ऑटो चालक है और पिछले 30 साल से वह अपनी मेहनत से परिवार चला रहे हैं। ऐसे में पूनम टोडी ने पीसीएसजे टॉप करके अपने और परिवार के सपने को साकार कर दिया है। देहरादून के नेहरु कॉलोनी के बी ब्‍लॉक निवासी पूनम टोडी ने एलएलबी और अभी टिहरी चंबा से एलएलएम कर रही है।

 पिता देहरादून में ऑटो चालक

पूनम टोडी की सफलता अपने आप में एक मिसाल है और देहरादून में पिछले 30 साल से उनके पिता अशोक टोडी ऑटो चलाने का काम करते आ रहे हैं। बेटी की इस सफलता से उनकी भी कड़ी मेहनत सफल हो गई हैं।

यूपीएपीओ का पेपर भी पास कर चुकी है पूनम

अपनी स्‍टडी के साथ ही मेधावी पूनम टोनी ने इससे पहले यूपी एपीओ की परीक्षा भी पास कर चुकी है।पूनम का सपना पीसीएस जे पास करना था और अपने इस सपने को साकार होते देख वह बेहद खुश है।

सफलता का श्रेय परिवार और दोस्‍तों को

पूनम टोडी ने अपने इस सफलता का श्रेय परिवार और दोस्‍तों को दिया है।उनकी माता हाउसवाइफ है और परिवार में एक बहन और दो भाई है,पिता अशोक टोडी ऑटोचालक है।

तीसरे प्रयास में मिली सफलता

पूनम टोडी को अपने तीसरे प्रयास में पीसीएसजे में सफलता मिली हैं। इससे पहले वह दो बार पीसीएसजे के साक्षात्‍कार में पहुंची थी लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी।

दिल्‍ली में कोचिंग के बाद घर पर रहकर स्‍टडी कर पाई सफलता

पूनम टोडी ने अपनी स्‍टडी के लिए दिल्‍ली में कुछ समय तक कोचिंग भी ली थी लेकिन बाद में वह देहरादून स्थित अपने आवास आ गई थी और घर पर रहकर ही स्‍टडी कर रही थीं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement