Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. Assam HSLC Compartmental Result: असम एचएसएलसी कंपार्टमेंटल के नतीजे घोषित, resultsassam.nic.in पर करें चेक

Assam HSLC Compartmental Result: असम एचएसएलसी कंपार्टमेंटल के नतीजे घोषित, resultsassam.nic.in पर करें चेक

असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने असम एचएसएलसी कंपार्टमेंटल रिजल्ट (Assam HSLC Compartmental Result ) 2019 जारी कर दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 30, 2019 12:06 IST
assam hslc compartment result 2019- India TV Hindi
assam hslc compartment result 2019

Assam HSLC Compartmental Result: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने असम एचएसएलसी कंपार्टमेंटल रिजल्ट (Assam HSLC Compartmental Result ) 2019 जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी वह अब अपना रिजल्ट असम बोर्ड की आधिकारिक साइट sebaonline.org पर देख सकते हैं। छात्रों को इस रिजल्ट को चेक करने के लिए लॉगइन आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी।असम बोर्ड ने असम एचएसएलसी कंपार्टमेंटल रिजल्ट की परीक्षा 1 जुलाई से 6 जुलाई 2019 को आयोजित की थी। यह परीक्षा बोर्ड ने दो पालियों में आयोजित की थी, जिसमें पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1.30 बजे से 3.30 बजे तक थी। असम एचएसएलसी कंपार्टमेंटल रिजल्ट परीक्षा राज्य भर के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी।

असम 12वीं का रिजल्ट 2019 को 25 मई 2019 को जारी किया गया था और इस साल कुल पास प्रतिशत 80.57 था। इस साल परीक्षा के लिए कुल 2,42,954 छात्र उपस्थित हुए हैं थे और छात्र अब एचएसएलसी कंपार्टमेंटल रिजल्ट को आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं।

असम एचएसएलसी कंपार्टमेंटल रिजल्ट 2019 ऐसे करें चेक:

  1. छात्र सबसे पहले असम बोर्ड की आधिकारिक साइट sebaonline.org पर जाएं।
  2. अब होमपेज पर दिखाई दे रहे कंपार्टमेंटल परीक्षा रिजल्ट 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां छात्रों को लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  4. लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करते ही सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  5. अब आप अपने रिजल्ट को चेक करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement