Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. Assam HSLC 10th Results 2019: असम बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित, मेघाश्री बोरा ने 99%अंकों के साथ किया टॉप

Assam HSLC 10th Results 2019: असम बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित, मेघाश्री बोरा ने 99%अंकों के साथ किया टॉप

Assam HSLC Results 2019: असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं । छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.sebaonline.org पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 15, 2019 15:59 IST
Assam Board 10th results 2019 (Representational Image)- India TV Hindi
Assam Board 10th results 2019 (Representational Image)

नई दिल्ली: Assam HSLC Results 2019: असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं के नतीजे घोषित कर कर दिए हैं। मेघाश्री बोरा ने 99 फीसदी अंकों के साथ किया टॉप किया है। चिन्मय हजारिका, बागचुंग और प्रत्यहा मेधी ने दूसरा स्थान हासिल किया है। तीसरे स्थान पर आफरीन अहमद और अनुश्री भुयन हैं। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट अन्य साइट्स www.results.sebaonline.org, resultsassam.nic.in, assamresult.in पर भी जारी किए गए हैं। बता दें कि रिजल्ट रीवैल्यूशन के लिए ऑनलाइन सुविधा 17 मई से 31 मई, 2019 तक उपलब्ध होगी।

रिजल्‍ट घोषित होने से पहले बोर्ड ने केंद्रों के सभी अधिकारी-प्रभारियों को आदेश दिया है कि वे अपने संबंधित केंद्रों के उम्मीदवारों के सीडी, मार्क्स शीट और पास सर्टिफिकेट के साथ कार्यालय से 15 मई, 2019 को सुबह 7 बजे से कलेक्ट कर लें। यह भी कहा गया कि संस्थानों के प्रमुख को संबंधित केंद्र के प्रभारी अधिकारी से सुबह 11 बजे से पहले ही कलेक्ट करना होगा।

जानिए कैसे चेक करें बोर्ड रिजल्‍ट

  1. आधिकारिक वेबसाइट www.sebaonline.org पर जाएं
  2. Class 10 Results लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद एक फॉर्म वाला पेज खुलेगा।
  3. सभी आवश्यक जानकारी भरें, जैसे अपना रोल नंबर आदि।
  4. सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  5. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  6. रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें।

Latest Education News

Assam HSLC 10th Results 2019

Auto Refresh
Refresh
  • 9:44 AM (IST)

    चिन्मय हजारिका, बागचुंग और प्रत्यहा मेधी ने दूसरा स्थान हासिल किया है। तीसरे स्थान पर आफरीन अहमद और अनुश्री भुयन हैं।

  • 9:38 AM (IST)

    रिजल्ट अन्य साइट्स www.results.sebaonline.org, resultsassam.nic.in, assamresult.in पर भी जारी किए गए हैं।

  • 9:37 AM (IST)

    छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

  • 9:37 AM (IST)

    मेघाश्री बोरा ने 99 फीसदी अंकों के साथ किया टॉप किया है।

  • 9:37 AM (IST)

    असम बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement